आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, अक्टूबर की पहली तारीख को बदल जाएंगे ये नियम

 





नई दिल्लीः अब रविवार से अक्टूबर महीने का आगाज हो जा जाएगा, जो मौसम परिवर्तन का लिहाज से ही नहीं काम धाम के हिसाब से काफी मायने वाला साबित होने जा रहा है। महीने के शुरू में ही कई ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने जा रहा है। आगामी महीने से विदेशोी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने और क्रिप्टोकरेंसी आपके निवेश पर टीसीएस पर बनाए गए नियम भी लागू होने संभव माने जा रहे हैं।

दूसरी ओर अक्टूबर महीमें ही फेस्टिव सीजन का आगाज जाएगा, जो आपके जेब खर्च के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होगी। इसके साथ ही जरूरी कार्यों के लिए जन्म प्रमाण पत्र एक जरूरी कागज भी बन जाएगा। आप जरूरी बातें जानने के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगीn ।

पड़ता है। बीते तीन साल अप्रैल, जून और अगस्त में रेपोर्ट में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार रेपो रेट में परिवर्तन की बहुत कम संभावना है।

आरबीआई देगा यह बड़ा अपडेट

बैंकों में 2000 के नोट बदलने और जमा करने के लिए आज आखिरी दिन था। आरबीआई अब कल यानी एक अक्टूबर को 2000 के नोट पर ताजा अपडेट देगा। अब तक 2000 के कितने नोट बैंकों में जमा और एक्सचेंज हुए यह सारा डेटा रविवार को सामने आ सकता है, जो किसी बड़ी जानकारी से कम नहीं होगी। इतना ही नहीं नोट बदलने की तारीख आगे भी बढ़ाई जाने की संभावना जताई गई है।।1 तारीख से करना होगा इन नियमों का पालन

अगर आप विदेशी में किसी यात्रा या फिर पढ़ाई करने जाने वाले हैं तो फिर जरूरी नियमों का पालन करना होगा। आपको अब टीसीएस के नियमों का जरूरी पालन करने की जरूरत होगी। टीसीएस पर बने नियमों की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी, जिसे सुबह यानी एक अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।

इसमें अब विदेशी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश के साथ क्रिप्टोकरेंसी के साथ टीसीएस के नए नियम लागू होने तय हैं। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति वित्तीय साल में 2.5 लाख डॉलर विदेश सकता है। वहीं, आप एक अक्टूबर में मेडिकल और एजुकेशनल जरूरी को छोड़कर किसी काम के लिए वित्तीय साल में 7 लाख रुपये से ज्यादा रकम भेजने पर 20 प्रतिशथ टीसीएस चुकाने की जरूरत होगी।

रेपो रेट पर भी होगा चौंकाने वाला फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर की अध्यक्षता में मौद्रिक समिति की बैठ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होने जा रही है। यह बैठकर 4 से 6 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। इस बैठक में रेपोरेट में किसी तरीके के बदलाव का सीधा असर आपके होम लोन की ईएमआई पर पड़ता है। बीते तीन साल अप्रैल, जून और अगस्त में रेपोर्ट में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार रेपो रेट में परिवर्तन की बहुत कम संभावना है।

आरबीआई देगा यह बड़ा अपडेट

बैंकों में 2000 के नोट बदलने और जमा करने के लिए आज आखिरी दिन था। आरबीआई अब कल यानी एक अक्टूबर को 2000 के नोट पर ताजा अपडेट देगा। अब तक 2000 के कितने नोट बैंकों में जमा और एक्सचेंज हुए यह सारा डेटा रविवार को सामने आ सकता है, जो किसी बड़ी जानकारी से कम नहीं होगी। इतना ही नहीं नोट बदलने की तारीख आगे भी बढ़ाई जाने की संभावना जताई गई है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल