बीजेपी-कांग्रेस के बीच हार-जीत में सिर्फ एक फीसदी का अंतर! जानिए सर्वे में किसको ज्यादा वोट शेयर


 इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. दो महीने बाद संभावित इस चुनाव को लेकर सरकार में मौजूद बीजेपी और उसके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले चुनाव से सीख लेते हुए दोनों पार्टियां इस बार पूर्ण बहुमत जुटाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हैं. इस बीच टाइम्स नाउ ईटीजी के एक सर्वे में लोगों ने बताया कि, आज विधानसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी की सरकार बन सकती है और किसके सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा? 

वोट शेयर में ज्यादा अंतर नहीं

टाइम्स नाउ ईटीजी ने एमपी विधानसभआ चुनाव में सीटों को लेकर एक ताजा सर्वे किया है. यह सर्वे 20 सितंबर तक का है. दो महीनों के आकंड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इसमें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है. हालांकि, दोनों ही पार्टियों के बीच वोट शेयर का ज्यादा अंतर नहीं है और दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है.

किस पार्टी को कितनी सीटें

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है अगर राज्य में अभी विधानसभा के चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 102 से 110 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य दलों को 02 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 2023 के चुनाव में 42.8 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस को 43. 8 फीसदी वोट मिल रहा है. जबकि अन्य के खाते में 13.40 वोट फीसदी जा सकता है.

2018 चुनाव के आंकड़े क्या कहते हैं?

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसमें बीजेपी को 56 सीटों का नुकसान के साथ कुल 109 सीटें मिली थी. कांग्रेस को इतने ही सीटों का फायदा मिलने के साथ कुल 114 सीटें हासिल हुई थी वहीं बीएसपी को दो सीटें मिली थी. 2018 में कांग्रेस करीब 15 सालों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और करीब डेढ़ साल सत्ता में रही. हालांकि इसके बाद हुए उलटफेर के चलते बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी जिसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा रोल निभाया था. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल