शासन प्रशासन की नाक के नीचे के नीचे भूमाफियाओं ने अतिक्रमण से खड़ा कर लिया विशाल साम्राज्य


 सत्यनारायण सेन
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

शाजापुर जनपद ग्राम पंचायत आबादी भीलवाडिया *आरिफ खान, जफर खान, रकम जैन* भूमाफियाओं  पर कौन मेहरबान भूमि गोचर पर माफियाओं का अतिक्रमण से खड़ा कर लिया निजी साम्राज्य , खदान वर्षो से चल रही है नियम के विरुद्ध  कार्य किया जा रहा  है । शासन प्रशासन की आंख के नीचे इस मामले में आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार कई बार आवेदन के बाद में मिला केवल आश्वासन आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार कुर्सी तोड़ अधिकारी कब लेंगे खनन माफिया के खिलाफ एक्शन यह देखना समझना होगा मामला दरअसल जुड़ा गायों से है गोचर भूमि पर भी अवैध खनन साम्राज्य खड़ा किया माफियाओं पर मेहरबान है सरकार के जिम्मेदार लोग हर बार नजरअंदाज किया जाता है आवेदनों को भय दोहन करते हैं खनिज माफिया सत्ता सिन मोन अवैध कारोबार कर चलते हैं गिट्टी खदान ...



ग्राम आबादी भीलवाडिया के पास लगी हुई भूमि से खनन कर ब्लास्टिंग कर कर ,जमीन को बंजर दूर-दूर तक की भूमि पर किसानों की फसले हो रही नस्ट ग्राम आबादी से लगी भूमि सर्वे क्रमांक 672/1 रकबा 7.96 हेक्टर सर्वे क्रमांक 673/1रकबा 24


0 हेक्टर की भूमि शासकीय भूमि होकर इस भूमि के लगभग 100 मकान उक्त भूमि के आसपास बने होकर परिवार सहित निवास करते हैं उक्त भूमि को जफर खान एवं आरिफ खान रकब जैन द्वारा षड्यंत्र रचकर उक्त भूमि को गिट्टी खनन हेतु लेन देन कर लीज कराई जा रही है वक्त भूमि अधिग्रहण कर मशीन से उत्पन्न धुल पत्थर से बच्चे एवं परिवारों के स्वास्थ्य पर विपरीत एवं गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं बीमारी से पीड़ित होंगे तथा ब्लास्टिंग से जान ,माल का भी खतरा बना रहेगा गांव शहर भीलवाडि को दीमक की तरह बर्बाद किया जा रहा है भूमाफियाओं के द्वारा आज भी शाजापुर जिले में आसपास चलने वाली खदानों के मामले में गांव एवं शहर वालों को नहीं मिल पाया न्याय यदि खदानों पर काम करने वाले लोगों के आंकड़े निकल जाए तो कई लोग पूर्व में मर भी चुके हैं खदान के दोस्त से हो रही है बीमारियां उत्पन्न ऐसे मामलों में धज्जियां उड़ा रहे हैं नियमों की गोचर भूमि पर 10 बीघा से ऊपर जमीन पर कब्जा की सच्चाई बताई गांव के नरेंद्र दरबार ने गिट्टी एवं पत्थरों से छोटे से करोड़ पर बड़े-बड़े डंपरों का आवागमन ए बी रोड से होते हुए जाने पर बना रहता है एक्सीडेंट का भय धूल मिट्टी से हो रहे हैं पेड़ पौधे नष्ट वी पड़ रहा है मानव जीवन पर प्रभाव यह काम होना चाहिए नियम से लेकिन नियम के विरुद्ध चलती है इनकी माफियाओं की फाइल नियमावली में जो नियम है शत प्रतिशत उनका पालन होता ही नहीं है खनिज माफिया के मामले में खनिज विभाग अधिकारी अनु विभाग की अधिकारी जिला कलेक्टर  को अवगत कराया और कलेक्टर  ने आश्वासन देते हुए गौशाला की तारीफ करते हुए कहा कि स्वयं आकर पूरे मामले जांच करेंगे इसी मौके पर कलेक्टर  शाजापुर को दिया आवेदन पर्यावरण बचाओ वन बचाओ इसी तर्ज पर कैसे बचता है खदानों के माफियाओं के द्वारा यह अभी देखना होगा वह समझना होगा मौके पर रहे मौजूद यति सरस्वती नंद,  यति आत्मानंद  , जानकीदास महाराज, रघुवीर पुरी महाराज, नरेंद्र दरबार, संदीप सांखलिया, महेंद्र वर्मा दिलीप राजपूत, भीलवाडिया एबी रोड पर स्थित द्वारकाधीश गौशाला जहा 250 गाय हे और गायों के चरणोंई की भूमि माफियाओं के हाथ राजनीति संरक्षण से फल फूल रहे भू माफिया ।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल