नाबालिग को गेट पर लटकाकर 3 KM दौड़ाई कार:100 की स्पीड में सड़कों पर घुमाते रहे; लड़कियों को कट मारने पर हुआ था विवाद,तीनों गिरफ्तार


 अनंत चतुर्दशी के दिन जब पूरा शहर झांकियों की झिलमिल से रोशन था तब सड़कों पर आपराधिक मानसिकता के युवा उत्पात कर रहे थे।

इंदौर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे भरे बाजारों में भी अपराध करने में नहीं चूकते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन जब झांकियां निकल रहीं थी तब रात 12.30 बजे आपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं ने लड़कियों को छेड़ने के बाद उनके साथी को कार से लटकाकर 100 की स्पीड में गाड़ी दौड़ाई। यह गाड़ी शहर के कई प्रमुख इलाकों से गुजरती रही लेकिन किसी ने उस लड़के की मदद नहीं की। अंत में हुड़दंगी युवाओं की यह गैंग उस घायल युवक को सड़क पर छोड़कर भाग गई। 



मामला बुधवार रात करीब 12.30 बजे स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल के पास का है। पुलिस ने बताया कि कार में बैठे कुछ लड़के सड़क किनारे खड़ी लड़कियों को कट मारकर निकले। लड़कियों के साथ खड़े एक युवक ने उन्हें समझाने की कोशिश की। तभी इन युवाओं ने घटना को अंजाम दिया। 

मैं गाड़ी में फंसा रहा पीछे से बस, ट्रक आ रहे थे

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मुझे मेरे दोस्त कुलदीप का फोन आया। उसने बताया कि उसकी दोस्तों को स्कॉर्पियो में बैठे तीन लड़के दो बार तेजी से कट मारकर निकले हैं। मैं स्कीम 78 के एक रेस्टोरेंट में काम करता हूं। ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। फोन पर यह बात सुनकर मैं अपने मित्र अभय ठाकुर के साथ उसकी कार में कुलदीप के पास पहुंचा। कुलदीप को लेकर हम सिका स्कूल के पास पहुंचे तो चौराहे पर स्कॉर्पियो मिल गई। उसमें तीन युवक सवार थे। हमने बात शुरू की तो उन्होंने अपने नाम सारस्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल बताए। गाड़ी का कांच खुला था, इसलिए मैं दाहिना हाथ टिकाकर खड़ा हो गया। बात चल ही रही थी कि उन्होंने गालियां देकर अचानक गाड़ी का कांच चढ़ा दिया, जिससे मेरा हाथ फंस गया। इसके बाद तेज स्पीड में गाड़ी दौड़ा दी। हाथ फंसने से मैं स्कॉर्पियो के गेट से लटक गया। बचने के लिए दूसरे हाथ का सहारा लेकर पैर पायदान पर रखे। मैं बचाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन वे गाड़ी दौड़ाते रहे। निरंजनपुर चौराहा से देवास नाका होते हुए निपानिया से एडवांस एकेडमी के पास जाकर उन्होंने मुझे छोड़ा। इस दौरान कई तेज गति के ट्रक और बस भी हमारे पीछे आ रहे थे। यदि मैं गिर जाता तो सीधा उनकी चपेट में आता। उनके चंगुल से छूटकर मैंने पुलिस में शिकायत की। 

लॉ और बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने की घटना

पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर स्कॉर्पियो (एमपी 17 सीबी 6583) में बैठे सारस्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। सारस्वत लॉ और अमन बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। दोनों सतना के रहने वाले हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। दोनों पुलिस की गिरफ्त में है। आर्यन अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308, 294 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

स्कार्पियों दौड़ाने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में विजयनगर एसीपी शिवपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि स्कार्पियों दौड़ाने वाले तीनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में तीनो से पूछताछ की जा रही है। पुलिस स्कार्पियो गाड़ी जब्त करने की बात भी कह रही है। कार से कट लगने के अलावा एक ओर विवाद की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल