पूर्व DGP की नातिन की हत्या का मामला:माधौगंज से पकड़ा आखिरी आरोपी, हत्या के लिए इसी ने दिए थे हथियार, पिस्टल बरामद


 ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पूर्व DGP की नातिन और बहुचर्चित छात्रा अक्षया हत्याकांड में आखिरी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। माधौगंज इलाके से माधौगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान आदतन बदमाश है और पेशेवर हथियार सप्लायर है। हत्या में उपयोग होने वाले कट्‌टे व पिस्टल इसी ने उपलब्ध कराए थे।

अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कितनीे अवैध हथियार शहर में सप्लाई कर चुका है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सनकी प्रेमी सुमित रावत सहित सात आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। यह आठवां आरोपी है।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच व माधौगंज थाना पुलिस को अफसरों से पॉइंट मिला था कि 10 जुलाई की शाम ग्वालियर में हुई छात्रा अक्षया सिंह यादव की हत्या में एक आखिरी आरोपी 23 वर्षीय राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान पुत्र विजय सिंह निवासी प्रजापति मोहल्ला गुढ़ा गुढ़ी का नाका अपने घर के आसपास देखा गया है। इस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीमों ने उसकी घेराबंदी की। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज शहर का नामचीन हथियार तस्कर है। छात्रा की हत्या करने वाले सुमित रावत का यह दोस्त है। हत्या से पहले इसने ही पूरी गैंग को कट्टे व पिस्टल दिलवाए थे। जिस कट्‌टे की गोली से अक्षया को गोली लगी उसे भी सुमित को राज ने ही दिया था। इस मामले में सात आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। राज उर्फ पृथ्वीराज चौहान फरार था।

एसएसपी ने किया था पांच हार का इनाम

पकड़े गए बदमाश राज की पुलिस दो हीने से तलाश कर रही थी। उस पर ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने पांच हजार रुपए का नकद इनाम भी रखा हुआ था।

ऐसे समझिए पूरा मामला

शहर के सिकंदर कंपू निवासी शैलेन्द्र सिंह यादव की बेटी अक्षया यादव (19) की दो बाइक पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना 10 जुलाई की रात 8 बजे की है। अक्षया अपनी एक्टिवा पर सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ सवार होकर लक्ष्मीबाई कॉलोनी कोचिंग से अपने घर आ रही थीं। अभी वह मेस्कॉट हॉस्पिटल के पास तिलक नगर के करीब पहुंची थी तभी बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने उनकी एक्टिवा के सामने आकर दो गोलियां चलाई हैं। एक गोली हाथ को चीरते हुए छात्रा के सीने के ऊपर जाकर धंस गई। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस हत्यकांड को सनकी सुमित रावत निवासी मुरैना ने अंजाम दिया था। चार महीने पहले ही वह बालिग हुआ था। पड़ताल में पता लगा था कि टारगेट अक्षया की सहेली सोनाक्षी थी। काफी समय से सुमित उसके पीछे लगाथा, लेकिन वह उसे भाव नहीं दे रही थी। उसकी सोनाक्षी की मां ने इससे पहले माधौगंज थाने में आरोपी की शिकायत भी थी। वह मारने सोनाक्षी को आया था,लेकिन धोखे से अक्षया को गोली लग गई।

अभी तक यह पकड़े गए

हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी सुमित रावत के अलावा उसका बड़ा भाई उपदेश रावत उर्फ़ मोंटी, शिवम गुर्जर, विशाल शाक्य, शिवा तोमर, सूरज सिकरवार और बाला सुर्वे को पुलिस गिरफ्तार चुकी थी। उनसे पूछताछ के बाद राज उप ऊर्फ पृथ्वीराज का नाम सामने आया था। दो महीने से वह राजस्थान के भरतपुर व अन्य शहरों मंे रिश्तेदारों के यहां फरारी काट रहा था। बुधवार को रक्षाबंधन पर घर आते ही पकड़ा गया।

पुलिस का कहना

इस मामले में सीएसपी शियाज केएम ने बताया कि अक्षया हत्याकांड में फरार एक आरोपी पृथ्वीराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पिस्टल एक जिंदा कारतूस मिला है। हत्याकांड में इसी ने हथियार उपलब्ध कराए थे। उससे पूछताछ की जा रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल