कुएं में मिली लाश, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जवाब मांगा

 


अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

शाजापुर जिले के टोलखेड़ी गांव में बीते मंगलवार को 17 वर्षीय युवक राजेश बागरी का शव कुएं में मिला। ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि गत दिनों कुछ लोगों ने राजेश बागरी की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या बताने के लिये उसके शव को कुएं में फेंक दिया। इस बात से गुस्साये ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीओपी का कहना है कि यदि घटना को लेकर कोई जिम्मेदार है तो वह बख्शा नहीं जायेगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, शाजापुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में जवाब मांगा है।

यह है पूरा मामला 

23 अगस्त को टोलखेड़ी गांव में दलित परिवार के 17 साल के लड़के राजेश (पिता दुर्गाशंकर बागरी) की मौत हो गई थी। राजेश का शव कुएं में मिला था। वहीं, कुंए के बाहर उसकी चप्पल रखी हुई थी। इसी के आधार पर एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर शव बाहर निकाला था। जब बालक के शव को बाहर निकाला तो उसके सिर के पीछे चोट के निशान थे और मुंह पर भी खून लगा हुआ था।

इसे देखकर परिजनों ने इसे आत्महत्या न मानते हुए हत्या का मामला बताया। वहीं, कुंए के पास भी खून के निशान थे, जोकि गांव के ही एक व्यक्ति के घर तक दिखाई दिए।

पुलिस पर आरोप

परिजनों ने ज्ञापन में पुलिस पर भी आरोप लगाए और बताया कि मृतक के मोबाइल की पुलिस ने अभी तक जांच नहीं की। कॉल डिटेल्स निकालकर पूरे मामले की जांच की जाए। आरोप है कि हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल