उज्जैन एसपी नाम से बनी फर्जी फेसबुक आइडी, लोगों को सस्ता फर्नीचर बेचने का झांसा


 उज्जैन, उज्जैन एसपी के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आइडी से एसपी सचिन शर्मा के नाम से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर लोगाें को झांसा दिया जा रहा है। मैसेंजर के माध्यम से कहा जा रहा है कि सेना में पदस्थ दोस्त का ट्रांसफर होने के कारण सस्ते में सामान बेच रहा है। मोबाइल नंबर लेकर वाट्सएप पर सामान के फोटो भेजकर रुपये की मांग की जा रही है।

उज्जैन एसपी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनी हुई है। इस पर उज्जैन पुलिस की उपलब्धियों के फोटो व अन्य जानकारियां शेयर की जाती है। मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसी तरह की एक आइडी से लोगों को मैसेज किए गए।

समें कहा जा रहा है कि सेना में पदस्थ दोस्त का ट्रांसफर हो गया है। जिसके कारण वह सस्ते में घरेलू सामान व फर्नीचर बेच रहा है। तुम्हारा मोबाइल नंबर दे दो, मेरे दोस्त का फोन आ जाएगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के पास एसपी के कथित दोस्त का फोन आता है और वाट्सएप पर फर्नीचर व अन्य सामान के फोटो भेजकर रुपये की मांग की जा रही है।

बता दें कि करीब तीन वर्ष पूर्व उज्जैन एसपी रहे मनोज सिंह की भी फेसबुक आइडी हैक कर लोगों से रुपये की मांग की गई थी। फर्जी आइडी को बंद कराया है उज्जैन एसपी के नाम से बनी आइडी के माध्यम से भेजे जा रहे मैसेज गलत है। आइडी फर्जी है। आइडी को सायबर सेल द्वारा बंद करवाया जा रहा है। लोग मैसेज के झांसे में ना आएं। सचिन शर्मा, एसपी, उज्जैन

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल