भाजपा को ग्वालियर मैं जोर का झटका, भाजपा विधायक रघुवंशी ने पार्टी छोड़ी

 


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दो बार के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) ने आज भाजपा ( BJP) की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने भाजपा सरकार सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाया है।

वीरेन्द्र रघुवंशी पहले शिवपुरी (Shivpuri) में विधायक रह चुके हैं और अब कोलारस (Kolaras) से विधायक हैं। उन्होंने शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लिखे इस्तीफे की कॉपी वितरित की। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि नवागत भाजपाइयों के कारण पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा का मूल कार्यकर्ता बहुत दु:खी है। उन्होंने लिखा है कि मंत्री खुलेआम रिश्वत का समर्थन करते हैं और मंदिर का प्रसाद बताते हैं। शिवपुरी जिले में भ्रष्ट अफसरों की पदस्थापना कराकर उन्हें परेशान किया गया। वे साढ़े तीन वर्ष से घुटन महसूस कर रहे हैं।

कांग्रेस में जा सकते हैं

रघुवंशी एकाध दिन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वे अगला चुनाव शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ लड़ सकते हैं।

तीन अन्य विधायक भी छोड़ेंगे भाजपा

विधायक के इस्तीफे से उत्साहित कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के कई विधायक और कार्यकर्ता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि और चार भाजपा विधायकों ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस में जाने की तैयारी की है। रघुवंशी पहले विधायक हैं। अभी तीन और भाजपा विधायक बोरिया-बिस्तर बांधकर कांग्रेस में जाने को तैयार बैठे हैं। इधर बदनावर के पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत ने भी टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर रखा है। उनके भी कांग्रेस में जाने की अटकलें चल रही थीं, लेकिन क्षेत्र में कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ पोस्टर लगा दिए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल