सीएम शिवराज ने नव नियुक्त मंत्रियों को बांटे प्रभार, उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के जिम्मेदारी सौंप दी है. गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास का जिम्मा दिया गया है. राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग सौंपा गया है. वहीं, राहुल लोधी को (राज्य मंत्री)- कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन की जिम्मेदारी दी गई है.

गौऱतलब है कि शनिवार को सुबह नौ बजे शिवराज कैबिनेट का चुनाव से पहले विस्तार हुआ था जिसमें भाजपा के वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल के साथ राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली थी। गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली, जबकि राहुल लोधी ने राज्य मंत्री की शपथ ली थी।

सियासी समीकरण को साधेगा मंत्रिमंडल विस्तार-विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज कैबिनेट के हुए विस्तार में जिन तीन मंत्रियों को शामिल किया गया है, वह प्रदेश के तीन अंचल से आते है। मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए राजेंद्र शुक्ल विंध्य क्षेत्र से आते है और उनका विंध्य की राजनीति में खासी पकड़ है। अगर बात करें 2018 के विधानसभा चुनाव की तो विंध्य में भाजपा को खासी बढ़ती मिली थी और विंध्य में आने वाली 30 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल