मध्यप्रदेश के कंस मामा का वध करने के लिए आया है कन्हैया, नरोत्तम मिश्रा के काम हैं निकृष्टतम



आदिवासी युवा महापंचायत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार ने किया संबोधित

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के युवा आदिवासी इकट्ठे हुए। मौका था आदिवासी युवा महापंचायत का। कार्यक्रम को सबसे पहले कन्हैया कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बेटा विदेश में पढ़ता है क्योंकि वे अपने प्रदेश में ही इतने अच्छे स्कूल और कालेज नहीं बनवा सके। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने वोट का अधिकार लेने के लिए भी संघर्ष किया है। अब सरकारों को समझना होगा कि वो आदिवासियों की मांगें नहीं मांगेंगे तो हम छीन लेंगे। आज मणिपुर में आपस में लोगों को लड़ाया जा रहा है। वोट की ताकत सबकी एक है चाहे वह अमीर हो या गरीब। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम नरोत्तम है लेकिन उनका काम निकृष्टतम है। उनके राज्य में सबसे अधिक महिला अपराध होते हैं और केंद्र के आंकड़ों में भी यह बात दर्ज है। कन्हैया ने कंस मामा का वध किया था यह बात शिवराज मामा को सुनाने आया हूं। हमें सवाल पूछना होगा कि सिलेंडर क्यों महंगा है। सरकार और नेता हमें ठग रहे हैं। आंखों में धूल झोंककर हमारे जल जंगल जमीन खींच रहे हैं। हमारे बच्चों के लिए भी अच्छा स्कूल होना चाहिए। भर्ती घोटाला खत्म ही नहीं हो रहा है। नरोत्तम मिश्रा दीपिका पादुकोण को ही देखते रहते हैं, उन्हें अपना राज्य देखना चाहिए।

मैंने पैसे लेने से बेहतर सरकार का गिर जाना समझा- कमलनाथ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि संविधान खतरे में है और हमें वोट की ताकत का उपयोग करना होगा। उन्होंने आदिवासियों के मांगपत्र की सभी मांगें पूरी करने का वादा किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा बोलना शुरू नहीं करेंगे तो आदिवासी आगे नहीं बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश आदिवासियों का प्रदेश था। यह पूरी जमीन उनकी थी। आज यह अपनी जमीन के लिए दूसरों से पट्टे मांग रहे हैं। आज कॉलेज और नौकरी की मांग करना पड़े तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गया है। गरीबी रेखा में नाम लिखाने के लिए भी लोग पैसा दे रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के बारे में आज ही क्यों सूझा। चुनाव आते हैं तो इन्हें पैसा बांटने का सूझता है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकार गिराने के लिए पैसा और कई तरह के लालच लेकर आते थे। मैंने कभी नहीं लिया। सरकार गिर गई। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल