कमलनाथ के नंबर से फोन कर रुपये मांगने के मास्टरमाइंड तक पहुंची पुलिस, इस तरीके से की कॉल


 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex Cm Kamal Nath)के नंबर से कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग करने वाले मास्टरमाइंड तनिश छाजेड़ तक क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है. तनिश इंदौर के साउथ तुकोगंज में अपने पिता के साथ कपड़े का व्यवसाय करता है. उस पर पहले भी जुआ-सट्टा के अलावा धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. 

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के पास 12 जुलाई की दोपहर करीब 1.15 बजे उनके मोबाइल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के नंबर से कॉल आई थी. आरोपियों ने खुद को कमलनाथ का पीएसओ बताते हुए बोला कि कमलनाथ जी बिजी हैं, उन्हें पांच लाख रुपये अर्जेंट में चाहिए. संदेह होने पर उन्होंने थोड़ी देर में कॉल करने की बात कही.इसी दौरान गोयल ने कमलनाथ से फोन पर बात की. उन्होंने ऐसी किसी जरूरत से इनकार कर दिया. 

थोड़ी देर बाद आरोपी का दोबारा कॉल आया तो गोविंद गोयल ने उन्हें अपने बंगले पर बुलाया. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम भी वहां पहुंच गई थी. टीम ने सागर सिंह परमार और पिंटू परमार को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों ने विधायक सतीश सिकरवार और इंदौर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक सिंह को भी कॉल कर पैसे मांगे थे. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ऐप के माध्यम से फेक कॉल करते थे. यह स्पूफ कॉल कहलाता है. इस संबंध में पुलिस ने रतन लाइफ बिल्डिंग, साउथ तुकोगंज निवासी तनिश छाजेड़ को आरोपी बनाया है.

पिता के नाम पर रजिस्टर्ड सिम से किया था फोन

जिस सिम को तनिश इस्तेमाल कर रहा है, वह उसके पिता सुधीर छाजेड़ के नाम रजिस्टर्ड है. तनिश के बारे में जानकारी मिली है कि वह जुआ-सट्टा के अलावा धोखाधड़ी के काम में शामिल है. उसे रविवार की शाम को क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होना था. तनिश से पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि इस काम में उसके साथ कौन-कौन शामिल हैं. बताया गया है कि सागर सिंह और पिंटू परमार को गोविंद गोयल के पास रकम लेने भेजा गया था.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल