डिजिटल मध्य प्रदेश की शर्मनाक तस्वीर आई सामने, इलाज के लिए तरसते मासूम को नहीं नसीब हुई एंबुलेंस


 सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले अंतर्गत घंसौर विकासखंड में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की नाकामी नजर आई। मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। इसके बावजूद इसके सिवनी मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर घंसौर विकासखंड में आज भी ऐसे गांव हैं, जहां ग्रामीणों को रोड भी उपलब्ध नहीं हो रही।

मध्य प्रदेश में जहां लगातार विकास की बात कही जा रही है। वहीं एक तरफ प्रदेश के ही कुछ जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती है, जो इस विकास की बात की पोल खोल देती है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आया है। ग्रामीण इलाके में सड़क व्यवस्था नहीं होने से एक बीमार मासूम का इलाज कराने के लिए परिजन खटिया में लिटाकर हॉस्पिटल के लिए निकले।

मूलभूत सुविधाएं तक पहुंचना मुश्किल

जनपद पंचायत घंसौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमामाल मैं आने वाला ग्राम बखारी के ग्रामीण इन दिनों परेशान हैं। इन ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही है। सड़कें तो दूर यहां बीमारी के इलाज के लिए प्राथमिक हॉस्पिटल तक नहीं है। इसकी कमी के चलते आज कुछ ऐसा नजारा सामने आया जहां जंगलों के बीच से मासूम बालक को इलाज कराने के लिए रोड तक खटिया में लेटा कर लाया गया।

गांव में नहीं है पक्की सड़क तक

ग्रामीणों ने बताया कि केदारपुर गांव से बखारी ग्राम की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों के पास रोड नहीं है। जंगल के बीच कीचड़ के रास्ते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए रोड तक आना होता है इसी वजह से ग्रामीण बीमार मासूम बालक को खटिया पर लेटा कर 8 किलोमीटर रोड तक लेकर आए हैं।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही आई सामने

जनपद पंचायत और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते आजादी के बाद से आज तक ग्रामीणों को रोड उपलब्ध नहीं हुई है जिस वजह से ग्रामीण इसी तरह का जीवन जीने को मजबूर है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल