कांग्रेस ने ऐसा क्या किया, एक पोस्टर देख PhonePe ने दी चेतावनी

.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल में थे। वहां भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। इस बीच, डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे ने अपने लोगो के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है। दरअसल भाजपा पर हमला करने के लिए कांग्रेस फोनपे के लोगो वाले पोस्टर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगवा रही थी। पोस्टर में लिखा गया है, '50% लाओ PhonePe काम कराओ।' नीचे लिखा रहता है'Accepted Mama'। इसी से नाराज फोनपे ने कांग्रेस पार्टी को कानूनी कार्रवाई की वॉर्निंग दी है।

23 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ को टारगेट करते हुए भोपाल में 'करप्शन नाथ' वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसमें उन्हें 'वॉन्टेड' लिखा गया। पोस्टर में क्यूआर कोड दिखाया गया और दावा किया गया कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में कई घोटालों में वॉन्टेड हैं।

कुछ घंटे बाद उसी दिन विपक्ष ने सीएम शिवराज को टारगेट करते हुए शहर की दीवारों पर पोस्टर लगवा दिए। कांग्रेस ने इन पोस्टरों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस पोस्टर में भी क्यूआर कोड है और शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखाई देता है। बाद में PhonePe ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसका लोगो पोस्टर से हटाया जाना चाहिए।

फोनपे ने लिखा, 'फोनपे अपने ब्रांड लोगो के तीसरी पार्टी द्वारा अनाधिकृत इस्तेमाल पर आपत्ति जताता है, वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। हम किसी भी राजनीतिक प्रचार या पार्टी से नहीं जुड़े हैं।'

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल