टमाटर पर सियासत,, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा, कमल पटेल बोले- ‘MP कृषि प्रधान…



भोपाल,टमाटर पर सियासत, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा, कमल पटेल बोले- ‘MP कृषि प्रधान…’ टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी पर सांसदों की राजनीति: मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) की राजनीति में अब टमाटर पर राजनीति शुरू हो गई है। टमाटर की कीमत को लेकर सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी सवाल उठा चुके हैं. ये पूरा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में दिए भाषण से जुड़ा है. सरकार सब्जियों की कीमतों में नीतिगत बदलाव करने में सक्षम है. राजनीति में एक दौर ऐसा भी था जब एक प्याज की कीमत ने सरकार बदल दी थी. अब टमाटर को लेकर राजनीति हो रही है.

मध्य प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में महंगाई कम हुई है, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रही थी. उन्होंने पेट्रोल की कीमतों का उदाहरण लेकर महंगाई पर भी लोगों को संबोधित किया. अब इस पूरे विषय पर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमल नाथ ने भी महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

1977 से सब्जियों की कीमतों ने राजनीति को प्रभावित किया है

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उदाहरण दिया कि मध्य प्रदेश में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के साथ गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार की आलोचना की गई है. कांग्रेस अब बीजेपी सरकार से दालों की कीमत की मांग कर रही है. आपको बता दें कि 1977 से 1980 के बीच प्याज की कीमतों को लेकर इंदिरा गांधी की सरकार हिल गई थी. इसके अलावा 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की तत्कालीन बीजेपी सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण दिल्ली में कई जगहों पर सरकार नहीं बचा पाई थी.

चुनाव आते ही कांग्रेस को सब्जियों के दाम याद आते हैं

मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति का भी पुराना इतिहास है. जब दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बेतहाशा बढ़ती हैं तो इसका असर सत्ता की राजनीति पर पड़ता है। मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक राज्य में कृषि का दबदबा है. ऐसे में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलना चाहिए. कई बार आवक और मांग के बीच तालमेल न होने के कारण सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल