मध्य प्रदेश चुनाव से पहले MP कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुई कांग्रेस विधायक की बहन प्रमिला साधौ


 खरगोन। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी साल में जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टी के दिग्गजों का दौरा लगातार जारी है। उधर चुनाव से पहले नेताओं को पार्टी ज्वाइन करने और छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज खरगोन में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

Pramila sadho join BJP: इस दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधो की बहन ने भाजपा में शामिल हुईं। पूर्व कैबिनेट मंत्री की बहन प्रमिला साधो ने चुनावी साल में बीजेपी का दामन थामा है। प्रमिला को अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई। बता दें आज जेपी नड्डा खरगोन के दौरे पर है। यहां उन्होंने जनता के बीच रोड शो कर राज्य स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को खरगोन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया। उनके साथ मुख्यमंत्री व बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल