पहले भी बांधा था प्लास्टर', ममता बनर्जी की चोट पर कांग्रेस नेता बोले- पंचायत चुनाव खत्म होते ही पैरों पर चलेंगी



पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार (27 जून) को उस समय चोटिल हो गईं जब सिलीगुड़ी में उनके हेलीकॉप्टर को आपत लैंडिंग करानी पड़ी थी, उस दौरान वह चोटिल हो गईं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि वह महज लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कर रही हैं. चुनाव होती ही वो फिर से ठीक हो जाएंगी. 

अधीर रंजन ने कहा, इससे पहले भी जब राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे तो उन्होंने अपने पैर पर प्लॉस्ट बांध लिया था और व्हीलचेयर पर चलने लगीं थी. अब राज्य में पंचायत चुनाव हैं तो एक बार फिर वह भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं.

जनता को गुमराह कर रही हैं ममता

अधीर रंजन ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की छवि ही लोगों को गुमराह करने वाले नेता की बन चुकी है. उन्होंने मीडिया से कहा, आप मेरी बात मान लीजिए कि उन्होंने यह सिर्फ चुनावों के लिए किया है. जैसे ही चुनाव खत्म होंगे वह फिर से अपने पैरों पर चलने लगेंगी. 

ममता बनर्जी को कहां और कैसे लगी चोट?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को उस समय चोट लगी जब वह हेलीकॉप्टर से सिलिगुड़ी में पास के एयरपोर्ट पर जा रहीं थी ताकि वह जल्द से जल्द कलकत्ता पहुंच सकें, लेकिन अचानक खराब मौसम की वजह से चॉपर को कई झटके लगे जिसके बाद उसे पास के आर्मी बेस में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी दौरान सीएम को कमर और पैर में तेज झटके की वजह से चोट लग गई. 

सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि बनर्जी को बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और दाएं कुल्हे के जोड़ में चोट लगी है. डॉक्टरों ने सीएम से अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है लेकिन वह घर पर रहकर ही इलाज कराना चाहती हैं.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल