पट्टा और आवास न मिलने से नाराज व्यक्ति ने सीएमओ और तहसीलदार की टेबल पर छोड़ा जहरीला जीव गोहरा

 

स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

चंदेरी,लंबे समय से आवास और कब्जे की जमीन पर पट्टे की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे तोताराम आदिवासी ने आज सीएमओ और तहसीलदार के ऑफिस में पहुचकर नाराजगी व्यक्त की और जेब में रखा जहरीला जीव गोहरा छोड़ दिया जिसके बाद यहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हक्के भकके रह गए। और काफी कहने पर तोताराम ने वापस इस जहरीले जीव को पकड़ा।



दरसल देखा जाए तो तोताराम आदिवासी जहरीले जीव और सांपों को पकड़ने का काम करते हैं और चंदेरी में एक भूमि पर वर्षों से निवासरत है और यहां पट्टे की माँग के साथ पीएम आवास की मांग कर रहा है। लेकिन उसको पट्टा नही मिला जिससे नाराज होकर आज तोताराम अपने जेब में रखकर जहरीला जीव गोहरा ले गया और सीएमओ और तहसीलदार के पास छोड़ दिया। वहीं अधिकारियो व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि वह तो दिखाने आया था ऐसा कुछ नही है। वही तोताराम का कहना है कि यदि हमको पट्टा और आवास नही मिला तो दोनो जगह इतने जहरीले सांप और गोहरे छोड़ेंगे की इनको मुश्किल हो जाएगी। अब देखना है कि इस आदिवासी व्यक्ति का इस तरह का विरोध सामने आने के बाद अधिकारी इसको कितनी गम्भीरता से लेते हैं।।

 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल