मां ने ही फेंका था छत से मासूम:तीन साल के बेटे को उंगली पकड़कर छत पर ले गई, दे दिया था धक्का


 ग्वालियर में तीन साल के मासूम को उसकी मां ही उंगली पकड़कर छत पर ले गई और धक्का दे दिया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के तारामाई कॉलोनी मरघट के पास थाटीपुर में अप्रैल 2023 की है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पति ने भरोसे में लेकर पत्नी से पूछा तो उसने खुद बेटे को धक्का देना बताया। इस पर मामले का खुलासा हुआ और पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के तारामाई कॉलोनी मरघट के पास नदी पार टाल निवासी ध्यान सिंह पुत्र कल्लू सिंह राठौर पुलिस में जवान है और अभी सीएसपी कार्यालय इंदरगंज में पदस्थ है। ध्यान सिंह की शादी वर्ष 2017 में भिण्ड निवासी ज्योति राठौर से हुई थी। उनके दो बच्चे थे, जिनमें छोटा बेटा जतिन उर्फ शनि तीन साल चार माह का था। 28 अप्रैल 2023 की रात करीब सवा आठ बजे उनका बेटा जतिन छत से गिरकर घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन 29 अप्रैल को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जतिन की मौत को उन्होंने और उनके परिजनों ने हादसा समझ और बात आई गई हो गई।

घबराई और रोती रहती थी ज्योति

बच्चे की मौत के बाद ज्योति घबराई रहने लगी और रात में डरकर जाग जाती थी। उसकी दिन-प्रतिदिन हालत बिगड़ती जा रही थी और उन्होंने सोचा कि बच्चे की मौत का सदमा लगा है। इस पर उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

इस तरह हुआ शक

पीडि़त ने बताया कि जब ज्योति से घटना के समय उसकी मौजूदगी की बात की तो वह अलग-अलग स्थानों पर अपनी मौजूदगी बताती थी। इससे शक हुआ और उसे टटोल-टटोल कर पूछताछ की तो वह रोने लगी और बताया कि उससे गलती हो गई और उसने ही जतिन को छत पर ले जाकर धक्का देकर मारा है। जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया यह वह नहीं बता रही है।

पहले जुटाए सबूत, फिर की एफआईआर

बेटे की हत्या का पता चलते ही ध्यान सिंह ने उसे विश्वास में लिया और उससे लगातार बात करने लगा। इसके बाद उसकी वीडियो व ऑडियो रिकॉर्र्डिंग कर ली। जब पर्याप्त सबूत एकत्रित हो गए तो वह पुलिस अफसरों से मिला और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत की जांच में लिया और मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करेगी।

पुलिस का कहना

सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल