सचिन तेंदुलकर के घर तक पहुंचा विवाद, पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी


 मुंबई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहलवानों का समर्थन नहीं करने को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर बुधवार को पोस्टर लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया. ये पोस्टर यूथ कांग्रेस की सदस्य रंजीता विजय गोरे की तरफ से लगाया गया था. पोस्टर में भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया गया है. पोस्टर में ये भी कहा गया कि आप खेल जगत में 'भगवान' हैं लेकिन जब कुछ महिला खिलाड़ी यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही हैं तो आपकी इंसानियत कहीं नजर आती.

बता दें कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में साक्षी मलिक को छोड़कर बाकी सभी हरियाणा स्थित अपने घर लौट गये. पहलवानों ने दावा किया कि ‘मौन व्रत’ के कारण उन्होंने हरिद्वार में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. पहलवानों को हालांकि एक-दूसरे के कानों में फुसफुसाते हुए देखा गया था

पहलवानों ने 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था लेकिन 28 मई को नये संसद भवन की ओर मार्च करते समय उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से उनके सामान को हटा दिया और वहां वापस आने से रोक दिया. पहलवानों ने मंगलवार को अपने पदकों को गंगा नदी में विसर्जित करने की घोषणा की लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर ऐसा नहीं किया.

प्रदर्शनकारी समूह के एक सदस्य ने कहा, ‘‘ वे (प्रदर्शनकारी पहलवान) सुबह से रो रहे थे. जिला स्तर पर जीते हुए एक पदक को भी फेंकना आसान नहीं होता और वे उन बड़े अंतरराष्ट्रीय पदकों को विसर्जित करने के लिए तैयार थे. वे सदमे में थे, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा था.’’उन्होंने दावा किया, ‘‘ उन्होंने मंगलवार को मौन व्रत धारण किया था. इसलिए हरिद्वार में किसी से बात नहीं की. सभी अपने-अपने घर लौट गए हैं लेकिन साक्षी अभी दिल्ली में हैं.’’बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो कानून ( यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण संबंधी कानून ) सहित दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली ‘नाबालिग’, वास्तव में नाबालिग नहीं है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल