गुरु रविदास व अम्बेडकरी मिशनरी गायक कविराज उमेश ने महापुरुषों के जीवन पर दी शानदार प्रस्तुति


 

_______________________

मूलचन्द मेधोनिया

_______________________

नगतरा। सोहागपुर जिला नर्मदापुरम _ गुरु देव श्री रविदास फूले - अम्बेडकरी मिशनरी गायक कविराज उमेश एन्ड पार्टी के द्वारा हथवांस पिपरिया में मिशनरी गायन के पश्चात उनकी प्रस्तुति ग्राम नगतरा सोहागपुर जिला नर्मदापुरम में अहिरवार समाज के सम्मानित वरिष्ठ श्री शिवप्रसाद अहिरवार जी "भगत जी" के नाती चिरंजीवि दुर्गेश के विवाहोत्सव समारोह के मौके पर जिला नरसिंहपुर के बीतली निवासी कविराज श्री उमेश राज की गायन वादन की शानदार प्रदर्शन हुआ। जिसमें बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के कारवां पर संगीतमय कार्यक्रम रहा। जिसकी सामाजिक लोगों ने मुक्त कंठ से प्रसांश की, वहीं लोगों के द्वारा गायन पार्टी की एक से बडकर एक प्रस्तुति लाजवाब थी।



अनुसूचित जाति समाज के सक्रिय समाजसेवी एवं अहिरवार समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री रमेश बामने जी पूर्व कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष इटारसी जिला नर्मदापुरम की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया सहित, श्री गनेश अहिरवार रामपुर, श्री राजू ठेकेदार, श्री मोहन अहिरवार हथवांस, श्री राधेश्याम अहिरवार, श्री हेमराज अहिरवार पिपरिया, श्री गेदालाल अहिरवार रामपुर, श्री खुशीलाल अहिरवार पूर्व सरपंच खापरखेडा, श्री गुमान मांडले होशंगाबाद, श्री करोडीलाल गोलिया हथवांस, श्री बृजेश आर्य होशंगाबाद, श्री सुदामा प्रसाद अहिरवार, भोपाल श्री कैलाश चौधरी गढाघाट, श्री प्रजापति जी, श्री धर्मेन्द्र वंशकार पिपरिया, श्री श्री खुराना जी, गेदालाल अहिरवार अकोला सोहागपुर सहित गाडरवारा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी एवं होशंगाबाद व रायसेन के अहिरवार समाज के अनेकों सामाजिक नागरिकों की गौरवशाली उपस्थित रही। सभी ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं सफल आयोजन पर बधाई देते हुए सराहना की। विशेष तौर पर वधु के पिता जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने एक छोटे से गांव में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के मिशन पर जन जागरण कर रहे कविराज उमेश राज के कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्रदान किया। पिपरिया अहिरवार समाज में दिन रात बौद्ध धम्म संगोष्ठी चलाने वाले श्री सी. एल. बौद्ध के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जो कि लगातार पिपरिया जिला नर्मदापुरम में समाज के बीच कुरीतियों के खिलाफ इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए लोगों को और समाज को प्ररित करते हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल