मुंबई के डायमंड कारोबारियों को लुभा रहा 'सूरत', BDB के ऑफिसों में 'लालच' वाले लेटर से क्‍यों है गहमागहमी



मुंबई: सूरत डायमंड बोर्स (SDB) ने भारत डायमंड बोर्स (BDB) के कारोबारी मेंबर्स से अपील की है कि वे अगर अपने मुंबई के ऑफिसों को पूरी तरह बंद कर सूरत डायमंड बोर्स से अपना बिजनेस शुरू करते हैं, तो उन्हें मेंटेनेंस चार्ज में छूट के साथ SDB साइनेज पर स्थायी नाम का भी फायदा दिया जाएगा। विश्व के सबसे बड़े बोर्स कहे जाने वाले मुंबई के BDB के सभी 2,500 ऑफिसों में SDB के प्रलोभन वाले पत्र के बाद गहमागहमी है।

इसी साल नवंबर में अपना काम शुरू करने जा रहे SDB ने पत्र में यह भी कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी डायमंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी भी अपना ऑफिस मुंबई में बंद करके सूरत डायमंड बोर्स में खोलेगी। SDB कमिटी ने साफ कहा है कि उनका उद्देश्य डायमंड ट्रेडिंग और इससे जुड़े बिजनेस को सूरत में बढ़ाना है।

इस तरह रखा BDB ने अपना पक्ष

भारत डायमंड बोर्स के वाइस प्रेजिडेंट मेहुल शाह ने अमेरिका से एनबीटी को बताया कि BDB ने ही SDB की पूरी तरह टेक्निकल मदद की है। सूरत डायमंड मैन्यूफैक्चरिंग का हब है और BDB को वहां होना भी चाहिए, लेकिन मैंबर्स को ऐसे प्रलोभन देना गलत हैं। गुजरात सरकार ने मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ जेम्स ऐंस जूलरी इंडस्ट्री को सपोर्ट दिया है। बिजनेस बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को भी ट्रेड के साथ सीधा संवाद करना चाहिए। साथ ही उनकी दिक्कतों पर बात हो।

मुंबई के डायमंड कारोबारियों पर असर नहीं

क्या मुंबई की डायमंड इंडस्ट्री की चमक कम हो जाएगी, इस पर जयपुर जेम्स के सीईओ सिद्धार्थ सचेती कहते हैं कि आने वाले समय में दो बोर्स होने से पूरी इंडस्ट्री को फायदा ही होगा। आगे शायद मुंबई पर फर्क पड़े, लेकिन फिलहाल तो यह मुश्किल है, क्योंकि मुंबई में इंटरनैशनल एयरपोर्ट है और 90 फीसदी डायमंड एक्सपोर्ट होता है। मुंबई में ही डायमंड जूलरी मैन्यूफैक्चरिंग का हब भी है।

'20 एकड़ में फैला BDB देश का गौरव'

वहीं, BDB मैंबर और गोयनका जेम्स के प्रमुख मनमोहन गोयनका ने कहा कि 20 एकड़ में फैला BDB देश का गौरव है, लेकिन सूरत में भी बोर्स डिवेलप होगा, तो यह पूरी डायमंड इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। BDB में सारी सुविधाएं हैं और मैंबर्स को प्रलोभन की जरूरत ही नहीं। दोनों जगह ऑफिस रहेगा, तो बिजनेस और बढ़ेगा। हमें नहीं लगता कि कोई भी BDB का ऑफिस कभी बंद करेगा।

    


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल