पेड़ से टकराते ही तेज रफ्तार कार में लगी आग... धू-धूकर जली, 4 की हालत गंभीर


 इंदौर: इंदौर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

दरअसल, घटना इंदौर में स्टार चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। घटना रात करीब सवा एक बजे के आसपास की बताई जा रही है।

कार में प्रवचन सिंह निवासी शीतल नगर, रोहित शर्मा गुलमोहर ग्रीन, अजय पिता ओम सिंह और उत्सव पिता गिरधारीलाल सवार थे। उत्सव बैंक में नौकरी करता है जबकि उसके तीन साथी निजी कंपनी में एचआर है।

जानकारी के मुताबिक चारों दोस्त घूमने के लिए निकले थे और रेडिसन होटल चौराहे से वापस घर की तरफ लौट रहे थे, तभी सामने से ट्रक आ गया और उससे बचने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। रफ्तार तेज होने के कारण डिवाइडर पार करते कार पेड़ में घुस गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी से उन्हें बाहर निकाला। जैसे ही चारों युवक कार से बाहर निकले धमाके के साथ कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है जिन्हें उपचार हेतु एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल