ईंट और लाठियों से की महिला की पिटाई:अदालत ने चारों आरोपियों को सुनाई 1 साल की सजा; ईट रखने को लेकर हुआ था विवाद


 जबलपुर में महिला के साथ ईंट और लाठियों से पिटाई करने वाले चार आरोपित को जिला अदालत ने 1 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 4 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

दरअसल पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के आंगन में खड़ी थी। घर के ही आंगन में ईंट रखी हुई थी। वहीं पड़ोसी दुखी कुम्हार अपने घर में था और अपशब्द का प्रयोग कर आंगन से ईट उठाने के लिए कह रहा था। जब पीड़िता ने जमीन का बंटवारा होने का हवाला दिया। तब आरोपित भड़क गया। जिसके बाद पीड़िता ने बटवारा करने वाले व्यक्तियों को बुलाने की बात कहीं।

जिसके बाद चारों आरोपियों ने बबलू, दुखीलाल, देवेश और गोविंद ने पीड़िता के ऊपर ईंट से हमला किया और लाठी डंडे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण पीड़िता के दाहिने पैर और दाहिने हाथ में चोट लगी। घटना के बाद पीड़िता ने बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल