विदेश से समर्थन की जरूरत नहीं', दिग्विजय सिंह के जर्मनी को धन्यवाद देने पर भड़के कपिल सिब्बल


 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद जर्मनी के बयान पर दिग्विजय सिंह ने धन्यवाद दिया था. इसे लेकर दिग्विजय सिंह पर बीजेपी के बाद पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के लिए किसी भी खतरे से आंतरिक रूप से निपटना होगा.

क्या कहा कपिल सिब्बल ने?

जाने-माने वकील और कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि हमें विदेश से समर्थन की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया कि दिग्विजय सिंह कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र से कैसे समझौता किया जा रहा है, इस पर ध्यान देने के लिए बर्लिन (जर्मनी) को धन्यवाद. लेकिन मेरे विचार से हमें आगे चलने के लिए बैसाखियों की जरूरत नहीं है. हमें विदेश से समर्थन की जरूरत नहीं है. हमारी लड़ाई हमारी अपनी है और इसमें हम साथ हैं.

क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने?

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि हमने भारत में राहुल गांधी के खिलाफ फैसले और उनकी सदस्यता सस्पेंड किए जाने का संज्ञान लिया है. इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि धन्यवाद जर्मनी. इस बात पर ध्यान देने के लिए कि भारत में किस तरह लोकतंत्र का उत्पीड़न किया जा रहा है

भारत 'विदेशी प्रभाव' बर्दाश्त नहीं करेगा: किरेन रिजिजू

बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर हमला किया, पार्टी पर आंतरिक मामलों में 'विदेशी हस्तक्षेप' का आरोप लगाया. दिग्विजय सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद. याद रखें, भारतीय न्यायपालिका विदेशी हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं हो सकती है. भारत अब 'विदेशी प्रभाव' को बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 

अनुराग ठाकुर ने भी किया हमला

कांग्रेस नेता के ट्वीट की आलोचना करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश के भीतर लोकतांत्रिक, राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने में विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए विदेशी शक्तियों को हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा.

कांग्रेस ने बीजेपी के हमलों का किया पलटवार

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी का दृढ़ विश्वास है कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपने लोकतंत्र के लिए उत्पन्न खतरों से निपटना होगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने परोक्ष तंज कसते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस को दृढ़ विश्वास है कि पीएम मोदी द्वारा हमारी संस्थाओं पर हमले, प्रतिशोध, डराने-धमकाने की उनकी राजनीति से हमारे लोकतंत्र को उत्पन्न खतरों से खुद भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को निपटना होगा. 

जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल उनसे निडर होकर मुकाबला करेंगे. रिजिजू की टिप्पणी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि रिजिजू, मुख्य मुद्दे से क्यों भटक रहे हैं? मुद्दा ये है कि प्रधानमंत्री अडानी के बारे में राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल