ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पर आम आदमी पार्टी ने चिपकाया 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर


 ग्वालियर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Jai Vilas Palace) के महल जय विलास पैलेस की दीवारों पर 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगे हैं। ऐसे पोस्टर देखकर लोग हैरान रह गए हैं। पूरे शहर में पोस्टर को लेकर चर्चा है। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें आम आदम पार्टी के कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पर यह पोस्टर चिपका रहे हैं। आप ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के महल के बाहर यह पोस्टर चिपकाया है।

दरअसल, गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता के नेतृत्व में सबसे पहले फूलबाग चौराहे पर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया गया। इन पोस्टर पर 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का स्लोगन लिखा हुआ था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के बाहर पहुंच गए। यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने महल के गेट की दीवारों पर मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपका दिए।

इस दौरान वहां मौजूद महल के सुरक्षाकर्मियों ने इसका कोई विरोध भी नहीं किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महल पर पोस्टर चिपकाने के बाद बड़े आराम से निकल गए। यह पोस्टर महल की दीवारों पर चिपके रह गए। अब यहां से गुजरने वाला हर एक शख्स सिंधिया के महल की दीवारों पर लगे इन पोस्टों को देखकर हैरान है।

गौरतलब है कि एमपी में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी अभी से अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है। प्रदेश के कई जिलों में हाल के दिनों में पार्टी की गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले दिनों ने भोपाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा किया था। अब ग्वालियर में आप के प्रदर्शन को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल