कमल नाथ का पीछा नहीं छोड़ रहा हनी ट्रैप सीडी विवाद, याचिका में प्रकरण दर्ज करने की मांग

 



भोपाल। हनीट्रैप सीडी विवाद मामले में हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक नई जनहित याचिका दायर हुई है। इसमें कहा है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सार्वजनिक मंचों पर और मीडिया में कह चुके हैं कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। याचिका में मांग की गई है कि एसआइटी को आदेश दिया जाए कि कमलनाथ से सीडी जब्त करें।

कमल नाथ के पास ऐसी कोई सीडी नहीं मिलती है तो उनके खिलाफ मामले को भ्रामक बनाने, जांच को भटकाने, शांति भंग करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। हाई कोर्ट में प्रस्तुत इस जनहित याचिका की सुनवाई सोमवार को युगल पीठ के समक्ष हुई। याचिका में प्रमुख सचिव गृह विभाग, एसआइटी, कमल नाथ और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को पक्षकार बनाया गया है। कहा है कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। इसमें सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं के आपत्तिजनक वीडियो हैं। यह बात नेताद्वय सार्वजनिक मंचों पर कई बार कह चुके हैं। याचिका में मांग की गई है कि हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआइटी को आदेशित किया जाए कि वह कमल नाथ से हनी ट्रैप मामले की सीडी जब्त करे।

यह है हनी ट्रैप मामला

इंदौर नगर निगम के तत्कालीन सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह ने 17 अक्टूबर 2019 को पलासिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि हनी ट्रैप गैंग में शामिल कुछ महिलाएं उसे अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रही हैं। इन महिलाओं ने उससे तीन करोड़ रुपये की राशि मांगी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान में आरोपित जमानत पर हैं। इस बीत कांग्रेस नेता कमल नाथ ने सार्वजनिक मंच पर कहा था कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी उपलब्ध है। वे किसी भी दिन इसे सार्वजनिक कर सकते हैं। हालांकि बाद में वे खुद अपनी बात से मुकर गए थे। इधर जिला न्यायालय में चल रही हनी ट्रैप मामले की सुनवाई के दौरान भी कमल नाथ से उक्त सीडी जब्त करने का मुद्दा उठ चुका है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल