नगर पालिकाओं में लंबित कार्यों पर डीएम ने की नाराजगी प्रकट,अधिशाषी अधिकारियों की लगाई फटकार


 सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस


उरई,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी उरई, जालौन, कोंच व कालपी द्वारा कम वसूली होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही कर निरीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए सभी संबंधित अधिकारियों वसूली में तेजी लाएं। नगरपालिका जालौन के 21 उरई के 53 कौंच के 48 कालपी के 17 आदि नगर पंचायतों के कार्य लंबित पाए जाने पर फटकार लगाई साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आप द्वारा कराए जा रहे कार्य शत प्रतिशत धरातल पर दिखने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एमआरएफ केंद्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किये जाए साथ ही प्रत्येक गौशालाओं में हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में कितने गोवंश और किए जा रहे व्यय का लेखा जोखा रजिस्टर में अंकित रहे। उन्होंने समस्त निकायों में एक- एक सुंदर पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य बाजारों में पुरुष व महिला शौचालय बनाया जाए साथ ही शौचालय की देख रेख हेतु केयरटेकर भी नियुक्त किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी उरई को निर्देशित करते हुए कहा कि बंद शौचालय तत्काल प्रभाव से संचालित किए जाएं। जालौन कोंच को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार पाल आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल