शिवराज सिंह चौहान ने छुए उमा भारती के पैर, BJP नेत्री ने तिलक लगाकर किया CM का स्वागत


 

मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल पैदा कर देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब खुश हैं. राज्य की नई शराब नीति में संशोधन होने पर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घर बुलाकर तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सूबे के मुखिया ने भी उमा भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अब शिवराज का अभिनंदन बड़े स्तर पर किया जाएगा. इससे पहले सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था. 



एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया और आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया. अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज जी का समय मांगा है ।

बता दें कि प्रदेश में नई शराब नीति में हुए संशोधन के बाद उमा भारती बीते शनिवार को दोपहर 12:30 बजे भोपाल के रविंद्र भवन में शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने वाली थीं. माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले यह अभिनंदन समारोह होना था, लेकिन सीधी बस हादसे के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.  

यहां बताना लाजिमी है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बीते महीनों से मध्य प्रदेश की शराब नीति को लेकर मोर्चा खोले हुए थीं. BJP की वरिष्ठ नेत्री अपने दलबदल के साथ मंदिर और स्कूलों के पास बनी शराब दुकानों पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देती थीं. सागर में उमा ने एक शराब दुकान में वाइन की बोतलें फोड़कर अपना गुस्सा निकाला, तो भोपाल में वह शराब दुकान के पास बने एक मंदिर में विरोध जताने बैठ गईं. 

शराब नीति को लेकर उमा भारती प्रदेश के मुख्यमंत्री और अपनी ही पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान से मिलना चाहती थीं, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा था. अपनी ही पार्टी की सरकार की नीतियों के खिलाफ उमा भारती के मुखर होने पर प्रदेश की राजनीति में कई तरह के कयास लगने लगे थे. 

भाई ने अनबोला क्यों कर दिया?

4 अप्रैल 2022 एक के बाद एक लगातार ट्वीट करके उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था. दरअसल, ट्विटर पर उमा ने लिखा था, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे।

मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है, अब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है और मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं?

शिवराज सिंह जी ने परसों कहा है कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा. जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वह तो खुद ही बंद हो जाएंगी. 

अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए तो पुलिस एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है, यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है. अभी हमें शुरुआत यहां से करना चाहिए - अहातों में शराब परोसने की व्यवस्था हम तुरंत बंद करें. स्कूल, अस्पताल, मंदिर एवं अन्य निषिद्ध स्थानों के पास शराब की दुकानें भी बंद हों. घर-घर शराब पहुंचाने की घिनौनी व्यवस्था तुरंत रुके. जहां महिलाएं या नागरिक विरोध करें, वहां दुकानें ना खोली जाएं, इन्हीं ने तो हमारी सरकार बनाई है. पहले इतना कर लें, फिर जो वैध एवं उचित स्थान पर शराब की दुकानें हों, वहां फोटो के साथ होर्डिंग लगें कि शराब पीने से क्या-क्या नुकसान होते हैं. फिर जागरूकता अभियान चले, जिसमें सभी धर्मों के साधु संत,सामाजिक संस्थाएं तथा मेरे एवं शिवराज जी की तरह सभी दलों के नेता शामिल हों।

बता दें कि हाल ही में शिवराज कैबिनेट में फैसला लिया गया कि मध्य प्रदेश में शराब के सभी अहाते और शॉप बार बंद किए जाएंगे. मदिरा दुकानों में बैठ कर मदिरा पीने की अनुमति नहीं होगी. शराब की दुकान के लिये शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों के आसपास के 50 मीटर के दायरे को बढ़ाकर 100 मीटर किया जाएगा. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने और सजा के प्रावधान कड़े किए जाएंगे.  

शिवराज कैबिनेट के नए फैसले के बाद उमा भारती ने खुशी जाहिर की और एक प्रेस रिलीज जारी कर मुख्यमंत्री के अभिनंदन की बात कही. अब सीएम शिवराज ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री के घर जाकर और उनका आशीर्वाद लेकर रिश्तों पर जमी बर्फ पिघला दी. साथ ही चुनावी साल में अपने रूठे नेताओं को मनाने की पहल शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी की भी घर वापसी की बात चल रही है. खुद प्रीतम ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको वापस बुलाया है.   



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल