नगर में गूंजे संत श्री गाडगे जी महाराज के जयकारे - शहर में चल समारोह निकाल संत श्री को अर्पित किए श्रद्धासुमन - बच्चों ने भी दी प्रस्तुति, धूमधाम से मनाई संत श्री की 147वी जयंती


 सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

शाजापुर। देवतवाल समाज द्वारा संत श्री गाडगे जी महाराज की 147वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं समाज के बच्चों ने भी मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 



आयोजन की शुुरूआत वजीरपुरा स्थित समाज की धर्मशाला से हुई। जहां वरिष्ठ समाजजनों ने संत श्री गाडगे जी महाराज की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शहर में चल समारोह निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिन्हें समाजजनों द्वारा सम्मानित भी किया गया। 

समाज विकास में युवाओं की भूमिका अहम: देवतवाल 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष सुनील देवतवाल ने कहा कि हमारे वरिष्ठों के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व में समाज का विकास हुआ है। जिसे निरंतर रखना और शिक्षा की दिशा में अग्रसर होना हम सभी की जवाबदारी है। जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है। जो न सिर्फ विकास की धारा को निरंतर जारी रखेंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक मिसाल कायम कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करे। कार्यक्रम को समाज के वरिष्ठजनों ने  संबोधित किया। इस अवसर पर इसके बाद संत श्री गाडगे जी महाराज का पूजन व आरती की गई। इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल