नशीली कफ सिरप का तस्कर धराया , दो लाख 31 हजार 450 रुपए कीमती सिरप जप्त: आरोपी गिरफ्तार ।


 

अरूण गुप्ता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

   सीधी,(डिजीटल डेस्क)पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट विवेक कुमार गौतम के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप के विक्रेता रामजस उर्फ संजय साहू पिता राजबहदुर साहू 25 वर्ष निवासी कमर्जी मझारी टोला को गिरफ्तार कर उसके पास से 2लाख 31हजार 450 रुपए कीमती 1543 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त किया है । वैधानिक करवाई उपरांत आरोपी रामजस उर्फ संजय साहू को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है एवं मामले के दूसरे आरोपी मनीष सिंह चौहान की पता तलाश जारी है।

ये है पूरा मामला

थाना प्रभारी कमर्जी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कमर्जी मझारी टोला का रहने वाला मनीष सिंह चौहान अपने साथी रामजस उर्फ संजय साहू के साथ  अपने घर की बाउंड्री के अंदर नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया एवं उनके मार्गदर्शन में टीमों का गठन कर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग दिशा से जब मनीष सिंह चौहान पिता जयकिशोर सिंह चौहान निवासी कमर्जी मझारी टोला के घर पर रेड कार्रवाई की तो उसके घर की बाउंड्री के अंदर बोरियों में नशीली कफ सिरप रखी मिली एवं पुलिस को आता देख आरोपी मनीष सिंह चौहान पिता जयकिशोर सिंह चौहान छत में चढ़कर कहीं भाग गया एवं उसके साथी रामजस उर्फ संजय साहू पिता राजबहादुर साहू को पुलिस टीम ने पकड़ लिया । उसके पश्चात उक्त नशीली कफ सिरप की गिनती की गई जो 1543 शीशी पाई गई । उक्त सिरप की विधिवत जब्ती कर आरोपी रामजस उर्फ संजय साहू को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपराध धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं, 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मामला पंजीबद्ध वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपी रामजस उर्फ संजय साहू को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। एवं मामले के अन्य आरोपी मनीष सिंह चौहान पिता जयकिशोर सिंह चौहान की पता तलाश जारी है शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक विशाल शर्मा , उपनिरीक्षक पीएल टांडिया, सहायक उपनिरीक्षक अनूप बंसल , प्रधान आर0 फरहाद खान ,आर0 दिनकर दुबे, ललित शंकर मिश्र, आनंद पांडेय, मोहित शर्मा , आशिफ सिद्दीकी , पप्पू सिंह तथा चालक प्रधान आरक्षक अजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल