Rahul Gandhi के बाद मीडिया पर भड़के वरुण गांधी, बोले- ये लोग 24 घंटे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर रहे, BJP सांसद की तारीफ कर रहे लोग


 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने भी बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।



नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ खुलकर बयान देने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद वरुण गांधी भी मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग वरुण गांधी का वीडियो (Varun Gandhi Viral Video) शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे।

वरुण गांधी ने कही यह बात

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा,”मैं न कांग्रेस के खिलाफ हूं और न ही मैं पंडित नेहरू के खिलाफ हूं। हमारे देश की राजनीति देश को जोड़ने के लिए होनी चाहिए, न कि गृहयुद्ध करवाने की राजनीति होनी चाहिए। धर्म और जाति के नाम पर वोट देने वालों को बेरोजगारी, महंगाई और चिकत्सा पर भी सवाल पूछना चाहिए।” इसके साथ उन्होंने कहा कि हमको ऐसी राजनीति नहीं करनी है, जो लोगों को दबाये। हमें लोगों को उठाने वाली राजनीति करनी है।

मीडिया पर बरसे वरुण गांधी

अपने सम्बोधन के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि इस समय किसान बहुत बड़े संकट में है, कोई भी मीडिया चैनल दिखाने को तैयार नहीं है। केवल हिन्दू-मुस्लिम, जाति-पाती लिखा और दिखाया जा रहा है, वह भी तोते की तरह। भाई को बांटो और भाई को काटो। ये राजनीति हम होने नहीं देंगे, अंग्रजों के समय का काम कब तक चलता रहेगा?” उन्होंने कहा कि नेता वो होता है, जो अपनी जनता को कंधे पर बैठा के चले न कि उसे अपनी जूते की नोक पर रखे।

बीजेपी सांसद ने मीडिया पर बोला हमला तो लोगों किये ऐसे कमेंट्स

पत्रकार रणविजय सिंह बीजेपी सांसद वरुण गांधी का वीडियो शेयर कर लिखा कि BJP सांसद वरुण गांधी को सुना जाए। पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने वीडियो पर कमेंट किया,”वाह,सांसद वरुण गांधी जी, आज के युग में ये शब्द?”… हमको ऐसी राजनीति नहीं करनी है जो लोगों को दबाए, बल्कि ऐसी जो लोगों को उठाए…लोगों को जोड़े, न कि गृहयुद्ध पैदा करे।” @preeti_chobey नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं- एक मात्र गांधी परिवार के नेता ये ऐसे है, पूरी बीजेपी को नकेल लगा सकते हैं।

@EditorKpsingh नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”वरुण जी इतना धीरे और प्यार से बोलते हैं कि सुनते ही मजा आ जाता है वरुण जी — कब तक संघियों से अपमान सहोगे – भाई का साथ दीजिये। @suryakantmish1 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि वरुण गांधी जी, अपनी बेबाक छवि के लिये जाने जाते है।इनकी भाषा शैली जितनी सभ्य और सौम्य होती है। बगैर किसी बैनर, बगैर किसी मंत्रालय के अपना एक अलग संगठन मजबूत करने वालो में से एक हैं।ऐसे सांसद को जनता किसी ऊचें पद पर देखना चाहती है।

राहुल गांधी ने भी किया था मीडिया पर प्रहार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में ही मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि चैनल वाले हमारी बात टीवी पर कभी नहीं दिखाते हैं। हमारी बात न उठाएं तो ठीक है लेकिन इनके चैनल भी नफरत फैलाने का काम करते हैं। चौबीस घंटा ये हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम करते हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल