MP,एसबीआई की ब्रांच में अचानक चली गोली युवती के पैर में लगी, गार्ड की लापरवाही से हुई फायरिंग

 


इंदौरः मध्य प्रदेश में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अचानक गोली चल गई। गोली एक युवती के पैर में में जा लगी जो अपना केवाईसी अपडेट कराने बैंक आई थी। घायल युवती को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची एरोड्रम पुलिस ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की 12 बोर की बंदूक को भी जब्त कर लिया है। युवती की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना एसबीआई की साधना नगर स्थित शाखा में हुई। सांवरिया नगर निवासी युवती सपना पांचाल केवाईसी अपडेट करवाने बैंक पहुंची थी। बैंक में तैनात गार्ड ने अपनी बंदूक टेबल के पास टिका कर रखी थी। युवती टेबल के पास केवाईसी फॉर्म निकालने पहुंची तो धक्के से बंदूक गिर गई और अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे युवती के पैर के पंजे में जा लगे।

घायल युवती को बैंककर्मियों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन कर छर्रे निकाल दिए है। वहीं पुलिस ने इस मामले में बैंक के गार्ड सोहन पाल पर आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि गार्ड ने 12 बोर की लोडेड बंदूक को संभालने में लापरवाही बरती जिसके चलते यह घटना हुई। थाना प्रभारी संजय शुक्ला के मुताबिक आरोपी आर्मी से रिटायर्ड है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल युवती की स्थिति सामान्य है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल