नए वर्ष की खुशी में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं कर सकते। डीएम


 सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

उरई दिनांक 31 दिसम्बर 2022 ,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट/समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि दिनांक 31.12.2022 की समाप्ति एवं दिनांक 01.01.2023 को नव वर्ष के आगमन पर आम नागरिकों द्वारा अत्यंत हर्ष व्यक्त किये जाने हेतु विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम / उत्सव आयोजित किये जाते हैं। दिनांक 29.12.2022 को मा० मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा आयोजित वीडियोकान्फ्रेंसिंग के दौरान इन आयोजनों के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित निर्देश दिये गये हैं। इन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों / उत्सवों के आयोजनों के दौरान अराजकतत्व मौके का फायदा उठाकर किसी अप्रिय घटना अंजाम देकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। अतः निर्देशित किया जाता है कि अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत नव वर्ष के आगमन के दौरान मनाये जाने वाले विभिन्न उत्सवों / सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। उप जिला मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करेगें कि अपने परगना क्षेत्र के जिला चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आकस्मिक चिकित्सा से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ आकस्मिक चिकित्साधिकारी / चिकित्सा टीम की की तैनाती रहें तथा किसी आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल उपचार सुनिश्चित हो सके ।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल