राहुल गांधी बोले- लिखकर देता हूं मध्य प्रदेश में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी, BJP कहीं नजर नहीं आएगी


 

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने शनिवार को भाजपा (bjp) और आरएसएस (rss) पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए भाजपा को अपना गुरु बताया। राहुल गांधी की ऊऊऊऊ जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) का शनिवार को विश्राम का दिन है।

राहुल गांधी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कई मुद्दों पर बात करते हुए मध्यप्रदेश के लिए बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस क्लीन स्विप करने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं, आप भी नोट कर लीजिए कि कांग्रेस क्लीन स्विप करेगी और भाजपा कहीं दिखाई नहीं देगी। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें महाराष्ट्र में रिस्पोंस मिला, जो उम्मीद नहीं थी, लेकिन मध्यप्रदेश में तो तूफान ही आ गया है। वहां की जनता जानती है। हर व्यक्ति जानता है कि मध्यप्रदेश में चोरी से पैसा देकर सरकार बनाई गई है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरू मानता हूं, वे मुझे लगातार याद दिलाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमें अच्छी ट्रेनिंग दी है।

पाकिस्तान और चीन पर बोली बात

राहुल गांधी ने कहा कि चीन, पाकिस्तान कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं। डोकलाम, तवांग का घटनाक्रम बड़ा करने की तैयारी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जब मैं सरकार पर हमला करता हूं तो वे कहते हैं कि मैं सेना पर हमला कर रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को अपनी गलतियां स्वीकार करना चाहिए और शस्त्र बलों के पीछे नहीं छिपना चाहिए। राहुल ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी महौल है। विपक्ष को बीजेपी का विकल्प तैयार करने की दिशा मे ंप्रभावी ढंग से मिलकर काम करना होगा।

राहुल गांधी ने दावा किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए जीत मुश्किल होगी और जमीन पर बीजेपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जमीन से जो सूचनाएं मिल रही है, उससे पता चलता है कि बीजेपी के लिए अगला चुना जीतना मुश्किल होगा। बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल