शिवराज के मंत्री की स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स:सिंधिया समर्थक ने खेला वॉलीबॉल, मांगकर खाया खाना; कन्या के पैर छूकर दिए 500 रुपए।


 

ग्वालियर में शनिवार काे शिवराज सरकार के मंत्री और कट्‌टर सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अनोखे अंदाज में नजर आए। शील नगर में उन्होंने युवाओं के साथ वॉलीबॉल खेला। यही नहीं, जब थक गए, तो एक दरवाजे पर बैठकर मांगकर खाना भी खाया। यहां खाना खाने के बाद उस घर की कन्या के पैर छूकर 500 रुपए भी दिए।

उनका यह अंदाज और सादगी देखकर लोग भी उनके कायल हो जाते हैं। जानकार इसे स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स कहते हुए साल 2023 की तैयारी बता रहे हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर कभी नाले में उतरकर तो कभी मजदूरों के साथ गजक कूटकर, तो कभी वॉलीबॉल खेलकर लोगों के दिल में जगह बनाने में जरूर सफल हो रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल में अपनी विधानसभा की सड़कों के न बनने पर वह 65 दिन बिना जूते-चप्पल के नजर आए। इस दौरान किसी ने उनको नौटंकीबाज कहा, तो किसी ने दूसरा लालू प्रसाद यादव बताया। शनिवार को वह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे। यहां पहले उन्होंने भूमिपूजन खुद न करते हुए मोहल्ले के ही बुजुर्ग से कराया। इसके बाद जब वह शील नगर में पहुंचे, तो यहां युवा पास ही मैदान पर वॉलीबॉल खेल रहे थे।


वॉलीबॉल खेला, दो बार कोर्ट के बाहर कर दी बॉल

शहर के शील नगर में जब सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री तोमर रास्ते में एक मैदान में कुछ युवाओं को वॉलीबॉल खेलते देखा तो उनसे रहा नहीं गया। उनके अंदर का खिलाड़ी भी बाहर आ गया, उन्हें देख तोमर ने गाड़ी रुकवाई। खिलाड़ियों के बीच पहुंच गए। यहां उन्होंने वॉलीबॉल खेला। पहले उन्होंने बॉल हाथ में लेकर सर्विस डिलीवरी की, जो परफेक्ट हुई। इसके बाद दो बार उन्होंने अपने मुक्के और हाथ के पंजे से बॉल को धकेलकर कोर्ट के बाहर कर दिया। करीब 5 से 10 मिनट खेलने के बाद ऊर्जा मंत्री ने सभी युवाओं को बुलाकर बातचीत की।

दरवाजे पर बैठकर खाई आलू-मेथी, रोटी

वॉलीबॉल खेलने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने वहीं पास में रहने वाली विमलेश देवी के घर पहुंचकर पूछा- बहन आज क्या बनाया है? पता लगा कि घर पर आलू मैथी बनी है, तो वह खुद को रोक नहीं पाए। विमलेश देवी ने उन्हें घर के अंदर चलकर भोजन करने के लिए कहा, लेकिन वह थाली लेकर दरवाजे की दहलीज पर बैठ गए। यहां खाने का लुत्फ उठाया।

पैर छूकर कन्या को दिए 500 रुपए

यही नहीं, खाना खाने के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने विमलेश देवी के घर पर ही उनकी नातिन के पैर छूकर उसे 500 रुपए बतौर भेंट दिए। साथ ही, कन्या को देवी कहकर आशीर्वाद लिया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल