पंजाब : पूर्व CM चन्नी के करीबी सरपंच समेत 4 आरोपी पकड़े, 15 मिनट में लूटा था यूको बैंक


 

पंजाब के जिला पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का करीबी सरपंच UCO बैंक लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच के साथ 3 अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे। ये वारदात थाना घनौर के नजदीक यूको बैंक में सोमवार शाम 4 बजे हुई थी।

आरोपियों ने 15 मिनट में बैंक से 17 लाख रुपए लूटे थे। बदमाश पैसे लूट कर बुलेट मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। आरोपियों ने घनौर से एक किलोमीटर दूर मैरिज पैलेस के बाहर बुलेट को छोड़ने के बाद तीनों स्विफ्ट कार में सवार होकर रूपनगर पहुंचे थे। आरोपी दिलप्रीत सिंह भाना की खेतों वाली मोटर पर जाकर छिपकर पैसों का बंटवारा बदमाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

8 घंटे में सुलझाई वारदात

SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कांग्रेसी सरपंच अमनदीप सिंह निवासी गांव हफिजाबाद, थाना चमकौर साहिब, जिला रूपनगर, दिलप्रीत सिंह उर्फ भाना निवासी बालसंडा गांव, थाना चमकौर साहिब, जिला रूपनगर और इसी गांव का प्रभदयाल सिंह निक्कू और नरिंदर सिंह निवासी गांव बलरामपुर, थाना चमकौर साहिब, रूपनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरपंच अमनदीप सिंह पूर्व CM चरनजीत सिंह चन्नी का करीबी रहा है।

अमनदीप ने की थी बैंक की रेकी

यूको बैंक लूट का मुख्य सरगना अमनदीप है, जो हफिजाबाद गांव का मौजूदा सरपंच है। उसी ने घनौर के यूको बैंक की रेकी थी, जिसके बाद अपने अन्य तीनों साथियों के साथ मिलकर सोमवार को वारदात को अंजाम देने पहुंचा। सरपंच सहित तीन आरोपी बैंक के अंदर घुसे थे, जिन्होंने हथियार दिखाकर बैंक मैनेजर अमित थम्मन निवासी सनी एनक्लेव देवीगढ़ रोड सहित सभी स्टाफ को बंधक बना लिया था।

शंभू रोड से बदला वाहन

आरोपी प्रभदयाल सिंह स्विफ्ट कार लेकर शंभू रोड पर इनका इंतजार कर रहा था। 15 मिनट के अंदर ही बिना सिक्योरिटी गार्ड वाले इस बैंक से 17 लाख रुपए लूटने के बाद यह तीनों बैंक के एक ग्राहक की बुलेट मोटरसाइकल लेकर भागे थे।

टीमें बना हुई कार्रवाई

SSP ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलते ही उनके अलावा SP-D हरबीर अटवाल, DSP-D सुखअमृत रंधावा, DSP घनौर रघुबीर सिंह, घनौर इंचार्ज साहिब सिंह की देखरेख में टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इसके बाद तकनीकी तरीके से जांच शुरू की गई। टीमों की मदद से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मोबाइल टावर की लोकेशन का डंप लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 100 प्रतिशत पूरी रिकवरी पुलिस ने कर ली है।

सरपंच अमनदीप पर हैं 7 केस दर्ज

डकैती के केस में गिरफ्तार सरपंच अमनदीप सिंह पूर्व CM चरनजीत सिंह चन्नी का करीबी रहा है। 35 साल अमनदीप सिंह 10वीं पास है, जिसके खिलाफ सात केस दर्ज हैं। रूपनगर जिले में उसके खिलाफ पांच मामले, फतेहगढ़ साहिब में एक और घनौर केस सहित सात केस दर्ज हैं। 27 वर्षीय आरोपी दिलप्रीत सिंह आठवीं पास है, जिसके खिलाफ रूपनगर में दो केस पहले से दर्ज हैं। जबकि 47 वर्षीय नरिंदर सिंह 12वीं पास है, जो दिहाड़ी का काम करता था। वहीं 36 साल का प्रभदयाल सिंह 10वीं पास है, जो ट्रक ड्राइवर का काम करता था।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल