साध्वी प्रज्ञा बोलीं- पुरी हत्याकांड की CBI जांच कराई जाए:बीना की लड़की की ओडिशा में हत्या, आज परिजन को लेकर जाएंगी CM हाउस

 


भोपाल, 30 नवंबर । सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जगन्नाथ पुरी में प्रदेश की बीना निवासी लड़की की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सांसद मृत युवती के परिजनों के साथ आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलेंगी।

गौरतलब है कि सागर जिले के बीना कस्बे की रहने वाली युवती अपने परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथपुरी गई थी। एक दिन सुबह जिस होटल में युवती रुकी हुई थी, वहां से उसके कपड़े नीचे गिर गए थे। वह अपने कपड़े लेने होटल के नीचे गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजन ने खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। तीन दिन बाद उसकी लाश समुद्र किनारे अधजली और सड़ी हुई हालत में मिली। ओडिशा पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही युवती के शव को परिजनों के सुपुर्द किया।

परेशान परिजन मंगलवार को भोपाल में सीएम से मिलने में नाकाम रहने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा से मिले थे। सांसद परिजनों के साथ रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री चौहान से मिली और युवती की हत्या तथा ओडिसा पुलिस के रवैये की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा और परिजनों से सुबह सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे।

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ने बताया कि उड़ीसा में हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद वहां की पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। लड़की का शव अब तक नहीं मिल पाया है। हमने पूरी घटना के बारे में मुख्यमंत्री जी को बताया है उन्होंने मदद का भरोसा दिया है। बुधवार को सीहोर गौरव दिवस का कार्यक्रम खत्म होने के बाद लड़की के परिवार के साथ सीएम हाउस में मुख्यमंत्री जी से हम मिलने जाएंगे। हमारी मांग है कि इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल