फोस्टा बोर्डरूम में आवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमे प्रोसेस एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र को सभी ने व्यापार हित के लिये अनुचित बताया।


अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

सूरत, आज दिनांक 30/11/2022 को फोस्टा बोर्डरूम में आवश्यक मीटिंग हुई जिसमे प्रोसेस एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र को सभी ने व्यापार हित के लिये अनुचित बताया। जिसमें निम्न विंदुओ को रखा गया।



सूरत टेक्सटाइल मार्केट के सभी कपड़ा व्यापारी को विदित हो की साऊथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 25/11/2022 का सोसियल मिडिया व् समाचार पत्रों में जारी पत्र व्यापार के हितो को ध्यान में रखकर नहीं निकाला गया है|उनकी एक तरफी सोच को फोस्टा व्यापारहित में नकारात्मक कदम व् सोच दर्शाती है| 

1) दिनांक 01/12/2022 से 30 दिन का पेमेंट बिना डिस्काउंट कम्पलसरी पेमेंट करने की बात की है|सभी ट्रेडर्स व्यापारीभाई अपने मिल मालिकों से स्पष्ट बात करावे की जो उनका 01/12/2022 के पहले का माल मिल में पड़ा है उसमे किसी भी तरह से धारा बदलाव को स्वीकार नहीं किया जायेगा|

2) 30 से 60 दिनों के पेमेंट पर 2% इंट्रेस्ट की बात कही है , वह आप प्रोसेस मालिक से बात करे की जब 30-40 दिन बाद 3% धारा से जितना पेमेंट लेट होता है उतना ही वटाव कम करा जाता है तो व्याज स्वत: ही प्रोसेस मालिक को मिल जाता है|अब ऊपर से व्याज जोड़ना हमेशा तकरार का विषय रहेगा|जब व्याज धारे के अनुसार पेमेंट नहीं होने पर मिल रहा था तो ऐसा धारा प्रोसेस एसोसिएशन द्वारा बनाना व्यापारिक हितो में नहीं है|

3) 60 दिन का पेमेंट नहीं होने पर व्यापारी को डिफाल्टर लिस्ट में डालने का फरमान व्यापार हित में नहीं है. व्यापारी और मिल मालिक को आपसी समन्वय और सुझबुझ से धारा धोरण तय करके व्यापार करना चाहिये, जिससे व्यापार सही रूप से चल सके| पूर्व में भी सभी प्रोसेस मालिकों ने अपने व्यापारियों से समन्वय कर काम किया था| वर्तमान में भी आप सभी से निवेदन है कि आप श्री इस पत्र के सन्दर्भ में जब तक मिलो मे से पुराने माल नहीं आ जाये तब तक नयी धारा में माल स्वीकार न करे एवं आपसी सहमति से बातचीत करके तय करे|

फोस्टा महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने बताया की प्रोसेस एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया पत्र व्यापार हित में नकारात्मक सोच दर्शाती है। साथ ही व्यापारी भाइयो से निवेदन किया है की सभी व्यापारी व्यापारी भाई अपने अपने मिल मालिकों (प्रोसेस हॉउस ) में बातचीत करे एवं मिलो में पड़े पुराने माल किसी भी तरह के धारा बदलाव को स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही जब तक मिलो में पड़े पुराने माल नहीं आ जाये तब तक नये धारा में माल स्वीकार न करे |

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल