भूसा की सप्लाई दुरुस्त न होने पर कार्यदाई संस्था का डीएम ने किया टेंडर निरस्त


 

सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

उरई दिनांक 30 नवम्बर 2022,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जनपद की गौशालाओ में गौवंशो के लिए पशु आहार की व्यवस्था हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। गौवंश हेतु सही ढंग से चारा सप्लाई न करने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था का टेंडर निरस्त करने का आदेश दिया। गौशाला की व्यवस्था सही ढंग से न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक गौवंशो को गौशालाओ में संरक्षित किये जाने के निर्देश दिए, उक्त निर्देश के क्रम में हर हाल में गौवंशो को गौशाला में संरक्षित करना है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी गौशालाओ में हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए साथ ही निर्देशित किया कि सर्दी से गौवंशो के बचाव हेतु गौशाला में तिरपाल, झाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल