डबल ट्रैक कम्प्लीट होने से यात्रियों के समय की बचत होगी। आर एस लतीफ



सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

कालपी (जालौन) रेलवे विभाग के सी आर एस लतीफ खान ने कालपी में अधिकारियों व इंजीनियर की टीम के साथ यमुना नदी के ऊपर वने रेलवे पुल व नव निर्मित दोहरी रेलवे पटरी लाइन का वारीकी से निरीक्षण किया तथा नव निर्मित हाई टेक टिकट भवन का उद्घाटन किया है!

    रेलवे विभाग के सी आर एस लतीफ खान बुधवार को अधिकारियों के साथ कालपी आये उन्होंने कानपुर से झांसी तक नव निर्मित डवल रेलवे ट्रेक का छोटी गाडी पर बैठकर निरीक्षण किया ! तथा यमुना नदी के ऊपर वने रेलवे पुल का भी अवलोकन किया तथा वहां अधिकारियों व इंजीनियरों द्वारा उपलब्ध नक्शे व डिजाइनों का भी अवलोकन किया ! इसके बाद रेलवे स्टेशन आये तथा नव निर्मित हाई टेक टिकट भवन का उद्घाटन किया ! इसके बाद नई विछी दोहरी रेल पटरी पर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है ! उन्होंने नगर की मौजूद जनता को बताया कि डवल रेलवे ट्रैक के बनने से आज से कानपुर से झांसी जाने तथा झांसी से कानपुर जाने के लिए स्टेशन पर यात्रियों को लम्बे समय तक खडा नही रहना पडेगा तथा निर्धारित समय पर यात्रा पूरी होगी ! पहले सिंगल लाइन होने के कारण सुपर फास्ट ट्रेनों को निकालने को लेकर पैंसीजर ट्रेने घण्टो प्लेट फार्म पर खडी रहती थी तथा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता था अव इन्तज़ार नही करना पडेगा ! वही कालपी रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर वी.के.गुप्ता ने बताया कि अव स्टेशन भवन पूरी तरह से हाई टैक है ! तथा डवल सिस्टम से तैयार गड बडी होने की अव कोई सम्भावना नही है ! उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर की ओर जाने बाले यात्रियों को 1 नम्बर प्लेट फार्म पर ट्रेन मिलेगी तथा झांसी जाने के लिए नव निर्मित रेलवे ट्रेक के प्लेट फार्म 3 पर ट्रेन मिलेगी!

------------------------------------------------

कालपी- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र नरायन शुक्ल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सी आर एस को एक ज्ञापन देकर रेलवे स्टेशन पर वने ओवर ब्रज की लम्बाई बढाये जाये जिससे तहसील आने जाने बालों को सुविधा मिल सके तथा सुपर फास्ट ट्रेनों का कालपी मे ठहराव आदि की मांग की है ! सी आर एस ने कांग्रेस के लोगों को कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल