साहित्यकार, लेखको एवं समाजसेवीयों को सम्मानित करेंगे।


अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

 उज्जैन राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना केन्द्र उज्जैन के वार्षिक अधिवेशन 25 एवं 26 दिसंबर को राष्ट्रीय संचेतना समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर अनेक आयोजन होंगे।

 यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कृष्णा जोशी ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार वर्ष के अन्तिम सप्ताह में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा इस अवसर पर देश के साहित्यकार जिनका शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के विकास में विशिष्ट योगदान रहा उन्हें 5 राष्ट्र रत्न अलंकरण हेतु चयन समिति नाम घोषित करेगी। समारोह में राष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्वान, प्राध्यापक एवं शोधार्थी पत्रो का वाचन करेंगे। समारोह में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी की नवीन पुस्तक ‘देवतुल्य मानव‘ के लेखकॊ को सम्मानित किया जावेगा। अतिथियों द्वारा पुस्तक का विमोचन होगा। अटल श्री काव्य समारोह रात्रि में कवि श्री अटल जी की कविताओं का कविता पाठ एवं भारतमाता के गीत प्रस्तुत किये जावेंगे। दि. 26 दिसम्बर प्रातः अटलश्री काव्य सम्मान समारोह एवं संगठन कार्यविस्तार पर चर्चा गोष्ठी के साथ समारोह का समापन होगा।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल