पुलिस बुलाए तो जाना मत और पकड़ में भी आना मत'...शिवपाल यादव की सपा कार्यकर्ताओं को सलाह


 यूपी की मैनपुरी संसदीय सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव है। मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। दोनों ही दलों के दिग्‍गज चुनाव प्रचार में सारी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में डिंपल के लिए प्रचार करने शिवपाल यादव मैनपुरी पहुंचे थे। यहां शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को सलाह दे दी। 

शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो झगड़ा निपटाने मत जाना, क्योंकि अगर उसमें पड़े तो जेल चले जाओगे। इतना ही नहीं शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस बुलाए तो भी मत जाना और पुलिस की पकड़ में भी मत आना। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, पूरी सरकार से है। प्रशासन और अधिकारियों से भी है। 

शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को गुंडई नहीं करने की सलाह दी। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना। उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो उसे भी निपटाने के लिए नहीं जाएं, नहीं तो प्रशासन उन्हें जेल में बंद कर देगा। 

डिंपल भी कार्यकर्ताओं से कर चुकी हैं ऐसी ही अपील


डिंपल ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र के अलावा गांव में आयोजित एक जनसभा में कहा था, ‘‘मैं सपा के अपने युवा साथियों और नेताओं से कहना चाहती हूं कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मतदान से एक दिन पहले अगले चार दिसंबर से प्रशासन उन पर ज्यादती करेगा, इसलिए चार और पांच दिसंबर को अपने घरों में ना सोएं। आप चुपचाप जाकर वोट डालें और छह दिसंबर को प्रशासन यहां से गायब हो जाएगा।" मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल