जब पीएम ने मुझे शूपर्णखा कहा तब मीडिया कहां था? बोली पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी


 

गुजरात चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करके देश में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। अब खड़गे के बचाव में उनकी पार्टी की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी उतर गई हैं। चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने बयान की याद दिलाते हुए कहा कि मीडिया को वो शब्द भी ध्यान रखना चाहिए जो पीएम मोदी ने भरी संसद में उन्हें बोला था।



रेणुका चौधरी ने कहा कि, पीएम मोदी ने साल 2018 में अपने दिये बयान में उन्हें शूपर्णखा कहा था। रेङुका चैधरी ने पीएम के उस बयान का एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट किया है। रेणुका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'जब मोदी ने मेरी तुलना सुपर्णखा से की थी तब मीडिया कहां थी?'

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा था कि क्या पीएम मोदी के 100 सिर हैं, क्योंकि वह हमेशा चाहते हैं कि लोग उन्हें ही देखें। खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी हमेशा अपने ही बारे में बात करते हैं। किसी को मत देखो, बस मोदी को देखो और वोट दो। हमें कितनी बार आपको देखना है? क्या आपके भी रावण जैसे 100 चेहरे हैं? यह क्या है?' 

रावण वाली टिप्पणी पर रेणुका चौधरी ने PM Modi के उस भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी तुलना रावण की बहन सुपर्णखा से की गई थी। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके दावे का खंडन किया और कह कि पीएम मोदी ने उन्हें शूपर्णखा कभी नहीं कहा।

क्या कहा था पीएम मोदी ने? 

साल 2018 में पीएम मोदी राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी किसी बात पर रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगीं। तत्कालीन सभापति एम वैंकेया नायड़ू ने उन्हें रोका। इसपर पीएम मोदी ने कहा, 'माननीय सभापति महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया रेणुका जी को कुछ ना कहें। रामायण सीरियल के बाद आज इस तरह की हंसी सुनने का सौभाग्य मिला है।'

गौरतलब है कि संसद में जोर-जोर से हंसने के कारण वैंकेया नायड़ू ने उन्हें फटकार भी लगाई थी। बाद में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शूपर्णखा हंस रही थीं और रेणुका चौधरी भी संसद में हंस रही हैं। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल