पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने आखिरी पूर्ण बजट के लिए आम लोगों से मांगे सुझाव! 10 दिसंबर है आखिरी दिन


 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अलग अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ प्री-बजट मीटिंग का दौर सोमवार को खत्म हो चुका है. उद्योग जगत से लेकर कृषि क्षेत्र के जानकार और अर्थशास्त्रियों ने बजट को लेकर अपनी मांगों की फेहरिस्त वित्त मंत्री को सौंप दी है. अब आम लोगों से सुझाव मांगा जा रहा है.

पीएम मोदी ने मांगा सुझाव

अगर आप भी मोदी सरकार को बजट को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो www.mygov.in वेबसाइट पर जाकर आप बजट को लेकर मोदी सरकार से अपनी मांगों की फेहरिस्त सौंप सकते हैं. 24 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर, 2022 तक आम लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगा गया है

मोदी सरकार का 10 वां पूर्ण बजट!


एक फरवरी 2023 को मोदी के दूसरे कार्यकाल का पांचवा और आखिरी पूर्ण बजट निर्मला सीतारमण पेश करेंगी तो 2014 के बाद ये बजट मोदी सरकार का 10 वां पूर्ण बजट होगा. निर्मला सीतारमण भी लगातार पांचवीं बार बजट पेश करेंगी. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये आखिरी पूर्ण बजट है .सोमवार 28 नवंबर, 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अलग अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ आठ प्री-बजट मीटिंग का दौर खत्म हो चुका है. इस दौरान वित्त मंत्री ने अलग से राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ भी प्री-बजट मीटिंग की है और उनके मांगों को सुना है

बजट से उम्मीदें!

आम जनता की आमदनी उस रफ्तार से नहीं बढ़ी है जिस रफ्तार से महंगाई में इजाफा हुआ है. उसपर से वैश्विक आर्थिक संकट के साथ अमेरिका यूरोप में मंदी आने की संभावना ने सरकार के सामने नई चुनौती पैदा कर दी है. सरकार पर बजट के जरिए आम लोगों को महंगाई से राहत देने के साथ अर्थव्यवस्था को वैश्विक झटकों से बचाने की भी चुनौती होगी. वित्त मंत्री के साथ जो प्री-बजट मीटिंग हुई है उसमें इनकम टैक्स में कटौती करने के साथ टैक्स नियमों को युक्तिसंगत बनाने की मांग की गई है. आधारभूत ढांचे की मजबूती पर खर्च बढ़ाने से लेकर सोशल सेक्टर पर खर्च बढ़ाने की का सुझाव दिया गया है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी बजट आवंटन बढ़ाने की मांग की गई है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल