इंदौर में बेटे से झगड़ा कर रहा था सिक्युरिटी गार्ड, पत्नी बीच में आई तो सिर में मार दी गोली, मौत


 इंदौर में बीमा कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। गार्ड का रविवार रात बेटे से हिसाब को लेकर विवाद हुआ था। बेटे के बचाव में आई पत्नी ने अपशब्द बोले तो गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से उसकी खोपड़ी ही उड़ा दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर 12 बोर की बंदूक भी जब्त कर ली है।

विजय नगर टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 2 बजे की है। मूलत: कुशवाह कालोनी इटावा रोड भिंड निवासी हीरालाल पुत्र नेक्सीलाल जाटव पत्नी आनंदीबाई, बेटे प्रदीप, सोनू और बेटी मोना के साथ गणेश नगर (मालवीय नगर)में किराए के मकान में रहता है। हीरालाल ए गुरु फोर यू सिक्युरिटी एजेंसी में नौकरी करता है। उसकी एमआर-10 स्थित बीमा कंपनी में ड्यूटी लगती थी। उसका बड़ा बेटा प्रदीप फल का ठेला लगाता है। रविवार रात हीरालाल ने प्रदीप से हिसाब पूछा और कहा कि बेटी की शादी करना है। कमाई पर ध्यान देना चाहिए। फल का हिसाब भी नहीं रखता है। पिता-पुत्र में बहस होने लगी और आनंदी बीच में आ गई। उसने हीरालाल को फटकारा और कहा कि बच्चों से तरीके से बात करो। ऐसे तो हिसाब नहीं ले पाओगे। हीरालाल ने गुस्से में लाइसेंसी बंदूक से आनंदी को सिर में गोली मार दी।


रिश्तेदार के यहां छुपा दी बंदूक - टीआइ के मुताबिक, घटना के कुछ देर बाद पुलिस पहुंच गई। हीरालाल ने कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार के घर बंदूक छुपा दी, लेकिन पुलिस ने छापा मारकर बंदूक जब्त कर ली। हीरालाल को पत्नी की हत्या का मलाल नहीं है। उसने बयानों में कहा कि पत्नी ने उसके पिता का नाम लिया था। बेटे ने गला दबाया और बेटी ने हाथ पकड़ लिए। पत्नी के इस व्यवहार से उसे गुस्सा आ गया। प्रदीप ने हीरालाल के खिलाफ गवाही दी है। उसने कहा कि वह दिन में भी झगड़ा कर रहा था। रात में भी माता-पिता दूसरे कमरे में झगड़ रहे थे। वह तो गोली की आवाज सुनकर कमरे से आया था।

पति के कारण पत्नी ने दी जान


शिप्रा पुलिस ने बजरंग (पालिया) निवासी ज्योति की मौत के मामले में उसके पति निखिल पंवार, तेजपाल पंवार, मंजूबाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। ज्योति ने 10 अक्टूबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी तरह, मकोड़िया निवासी रुखशार की मौत के मामले में पति रईस, रफीक, शहजाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। रुखशार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल