राष्ट्रीय एकता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में दी गई जानकारी फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने फाइलेरिया से बचाव के बारे में किया जागरूक


 सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

लखनऊ, 31 अक्टूबर 2022 ,केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार , लखनऊ के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर चित्र प्रदर्शनी एवं जनसमुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को बक्शी का तालाब ब्लॉक के बक्शी का तालाब इन्टर कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया ।



केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जनसमुदाय को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जागरूक करना है| उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पहले उप प्रधानमन्त्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| देश को आजादी दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है| उन्होंने कहा कि आज का युवा देश के बारे में न सोच कर नशे की ओर अग्रसर हो रहा है| उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया ।



इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों के स्टाल लगाकर लोगों को कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई|

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के स्टॉल पर फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की सदस्य मालती सिंह, अर्जुनलाल और मनोज कुमार ने स्टॉल पर आये स्कूल के बच्चों और जनसामान्य को फाइलेरिया रोग से बचाव तथा एमडीए राउंड के दौरान साल में एक बार लगातार पाँच साल तक दवा का सेवन करने की जानकारी दी | 

इसी क्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा स्टाल का भ्रमण किया गया और वह फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों से भी मिले | मालती सिंह और अर्जुनलाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से शौचालय बनवाने की मांग की जिसे पूरा करने का उन्होंने आश्वासन भी दिया| 

इस मौके पर मामपुर बाना और अमानी गंज क्षेत्र के दो फाइलेरिया रोगियों की भी पहचान हुई| 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मलेरिया सहायक मधुप लाल, बीएसडब्ल्यू आशीष कुमार, गौरव कुमार श्रीवास्तव लैब टेक्नीशियन अविनाश कुमार , आयुष्मान भारत योजना के आरोग्य मित्र अनुज सिंह उपस्थित रहे |

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल