स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा की पुण्य स्मृति में मंडीदीप नाईट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज

 

रामभरोस विश्वकर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

मंडीदीप,औद्योगिक नगरी मंडीदीप नगर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्य स्मृति मंडीदीप खेल ग्राउंड में 1 नवंबर से खेला जाएगा। नाईट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें भोजपुर क्षेत्र के किर्केट से रूचि रखने वाले 12 टीमो के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका सुभम खटीक मित्र मंडली के द्वारा मिलने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित नाइट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट मीडिया प्रेस कांफ्रेंस होटल अमित में की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव अरविंद जैन समाज सेवी जगदीश सोनी नगर के सभी पत्रकार बंधु एवम् आयोजित समिति उपस्थित रहीं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव एवम् पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह नाइट टूर्नामेंट स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के स्मृति में शुभम खटीक मित्र मंडली द्वारा किया जा रहा है। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं और बताना चाहता हूं। कि ऐसे आयोजन भोजपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक सुरेंद्र पटवा के आदेश अनुसार होते रहते हैं। जिसमें प्रतिभाओं को एक नया प्लेटफार्म मिलता है।और वह अपनी योगिता को दिखा कर आगे बढ़ने का कार्य करते हैं स्पोर्ट्स के मामले में मंडीदीप बहुत आगे रहा है। और मंडीदीप से कई प्रतिभाओं ने स्टेट नेशनल लेवल पर खेल कर नगर का नाम रोशन किया। यह खुशी का अवसर है। उसी तरीके से हमारे क्षेत्र का यह दुर्भाग्य भी रहा है भोजपुर क्षेत्र से मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री, सांसद विधायक भी बन कर गए हैं। लेकिन भोजपुर क्षेत्र के मंडीदीप नगर में ना तो बच्चों को खेलने के लिए स्टेडियम है प्रतिभा तो बहुत हैं। लेकिन प्लेटफार्म नहीं है आयोजित करता शुभम खटीक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं। जो कि भोजपुर क्षेत्र से ही हैं। मंडीदीप ओबैदुल्लागंज सुल्तानपुर के आसपास क्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को एक लाख रुपए का इनाम और ट्रॉफी सेकंड विजेता को 51 हजार का पुरस्कार और ट्रॉफी ऑल ओवर मैन ऑफ द मैच सीरीज जो निकलकर आएगी। उसमें समिति के द्वारा एक्टिवा टू व्हीलर सौगात में दी जाएगी। इस मौके पर शुभम खटीक मित्र मंडली के सदस्य सूरज जोगी सद्दाम भाई रिजवान भाई एवं 12 टीमों के कप्तानों सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल