बचना होगा जनता पार्टी की राह पर जाने से, बीजेपी के पूर्व सांसद की अपनी ही पार्टी को नसीहत


 

पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को जनता पार्टी की राह पर नहीं जाने की नसीहत दी है। उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये बात जहन में रखनी होगी कि बीजेपी को सत्ता में कौन सी चीजें लेकर आई थीं और किनसे उसे नुकसान हो सकता है। हमें जनता पार्टी की राह पर जाने से बचना होगा।

अपने इस इंटरव्यू के दौरान वह 2जी घोटाला मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, इसमें वह हिंदुत्व पर अपने विचार और अन्य राजनैतिक मुद्दों पर बात करते दिख रहे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी कई बार केंद्र की मोदी सरकार को घेरते नजर आए हैं। वहीं, उनके सरकारी बंगले के अलॉटमेंट का मामला भी चल रहा है। सुब्रमण्यम स्वामी का सांसद के तौर पर कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन वह सरकारी बंगले को फिर से अपने नाम अलॉट करवाना चाहते हैं। वहीं, सरकार का तर्क है कि बंगला अन्य मंत्रियों और सांसदों को आवंटित करने की आवश्यकता है। ऐसे में उन्हें बंगला खाली कर देना चाहिए।

इस मामले को लेकर भी सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार को उन्हें सरकारी घर अलॉट करने में क्या परेशानी है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार को मुझे सरकारी आवास अलॉट करने में परेशानी क्यों है। मैं नहीं जानता। पिछले साल 2021 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने मुझे जानकारी दी थी कि अमित शाह ने उनसे कहा था कि यह निर्णय हो चुका है कि मेरा पंडारा रोड स्थित आवास का अलॉटमेंट जारी रहेगा और इसलिए जेड सिक्योरिटी की सुरक्षा भी जारी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

उन्होंने सितंबर महीने में जेड श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति होने की बात पर विचार करते हुए सरकारी आवास के आवंटन को जारी रखने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें इस तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था और उन्हें बंगला खाली करने के निर्देश दिए थे। पीठ का कहना था कि उन्हें मूल रूप से 5 साल के लिए ही इस आवास का आवंटन किया गया था, जिसकी अवधि अब समाप्त हो गई है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल