भोपाल में फिर फटा MLA पांचीलाल का कुर्ता:आदिवासी न्याय यात्रा रोकी; कमलनाथ के जाने के बाद कांग्रेसियों को पुलिस ने जबरन उठाया

 



मध्य प्रदेश में धार जिले के कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार के बाद स्थानीय किसानों और आदिवासियों की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने 21 सितंबर से पदयात्रा शुरू की थी। जो पदयात्रा आज राजधानी भोपाल पहुंची। भोपाल में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने आयी इस टुकड़ी को लालघाटी पर ही रोक लिया गया। उनके साथ कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता भी हैं।

दरअसल पुलिस द्वारा आदिवासी न्याय यात्रा को भोपाल के लालघाटी पर रोकने के बाद कांग्रेस विधायकों पांचीलाल मेड़ा के साथ पूर्व मंत्री सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल, डॉ. अशोक मर्सकोले आदि धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ भी लालघाटी पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

वहीं कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा और नाराज कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सड़क पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर रुकने के बाद वे चले भी गए। इसके बाद गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने लगे, जिसमें विधायक मेड़ा का कुर्ता फट गया। और वे फटा कुर्ता पहने हुए ही नारेबाजी कर आगे बढ़े। पांचीलाल राज्यपाल से मिलने के लिए गुरुवार को भोपाल पहुंचे। मानसून विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक मेड़ा का कुर्ता फटने का मामला सामने आया था।

धरने के दौरान कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का पूरा समर्थन आपके साथ है। आपकी इस लड़ाई को कांग्रेस हर मोर्चे पर लड़ेगी। हमने विधानसभा के सत्र में भी इस मामले को उठाने की और सरकार से इस पर जवाब मांगने की कोशिश की। लेकिन सरकार कारम डैम के भ्रष्टाचार और प्रभावितों को न्याय के मामले में कोई चर्चा नहीं करना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जब तक कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती पीड़ित परिवारों को उचित राहत और मुआवजा नहीं मिल जाता , हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस डैम के फूटने से कई गांवों के लोग, किसान, हमारे आदिवासी भाई प्रभावित हुए हैं।

कमलनाथ ने कहा कि राहत और मुआवजे के जितने दावे किए गए थे, वह सब अभी तक हवा हवाई हैं। आज भी कई प्रभावित बेघर हैं, उन्हें राहत व मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं मिला। आज मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में आदिवासी भाइयों के साथ दमन और अत्याचार हो रहा है।


बता दें कि कांग्रेस आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने धार जिले से आदिवासी न्याय यात्रा निकाली है। 21 सितंबर से यह पदयात्रा शुरू हुई थी। कारम डैम के मुद्दे को लेकर विधायक ने 300 किमी की पदयात्रा की है। पांचीलाल मेड़ा की विधानसभा धर्मपुरी में कारम डैम आता है। मेड़ा की यात्रा इंदौर, देवास, सीहोर होते हुए भोपाल आई है। जहां राज्यपाल से मिलने भी नहीं दिया गया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल