मंत्री-सांसद रोकते रहे, कांग्रेस MLA बोलते रहे, VIDEO:शिवराज के मंच पर कमलनाथ की तारीफ; CM के पास बैठे तो मंत्री ने उठा दिया

 


राजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर उस वक्त सियासी ड्रामा देखने को मिला, जब राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर मंच से भाषण दे रहे थे। उन्होंने मंच पर शिवराज सिंह के सामने पूर्व CM कमलनाथ की जमकर तारीफ कर दी, साथ ही जिस मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन करने सीएम शिवराज सिंह यहां आए थे, उसे मंजूर करने का श्रेय कमलनाथ को दिया।

कांग्रेस MLA का भाषण रोकने मंत्री-सांसद पीछे खड़े हो गए

खास बात ये है कि कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर जब भाषण दे रहे थे, तब उनके 2 मिनट के भाषण में जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव और सांसद रोडमल नागर उन्हें रोकते-टोकते रहे। उन्हें करीब 6 बार रोकने की कोशिश की, कांग्रेस विधायक का भाषण जल्द खत्म कराने के लिए सांसद और प्रभारी मंत्री उनके पीछे खड़े हो गए। लेकिन कांग्रेस विधायक नॉनस्टॉप बोलते रहे

मंत्री ने कांग्रेस विधायक को कुर्सी से उठाया

कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर अपनी बात पूरी कर सीधे सीएम शिवराज के पास ही कुर्सी पर बैठकर उनसे चर्चा करने लगे, वे सीएम को स्थानीय समस्याएं बताने लगे, तभी मंत्री मोहन यादव ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया और सीएम के पास खुद बैठ गए। ये वाकया बुधवार को सीएम शिवराज सिंह के राजगढ़ दौरे के दौरान हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

कांग्रेस MLA ने मंच से क्या कहा, पढ़िए...

राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को यहां आए थे। इसको लेकर राजगढ़ में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया था। राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि - 'हमारे यहां आज मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन करने मुख्यमंत्री जी आए हैं। आप सब लोग उनका ताली बजाकर जोरदार स्वागत कीजिए। ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है। मैं क्षेत्र की कुछ मांगें उनके सामने रखता हूं, माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री जी हमारा जिला पिछड़ा है, यहां के लोग मेहनत और मजदूरी करने आज भी बाहर जाते हैं। यहां एक उद्योग लगवाएं ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जाए, क्योंकि हमारा जिला कृषि प्रधान जिला है। होंडा माता मंदिर का काम बंद पड़ा है, उसके लिए राशि उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वह निरंतर कार्य जारी रहे'।

विधायक बोले- कमलनाथ ने मंजूर किया मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज के लिए जो आपने समय दिया है। उसके लिए मैं आपका आभारी हूं, जो आपने इतनी बड़ी सौगात दी और मैं कमलनाथ जी का भी हृदय से आभारी हूं, जो उन्होंने यह मेडिकल कॉलेज मंजूर किया था और आपने उस काम को आगे बढ़ाया इसलिए आपका भी आभारी हूं। इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित जिले के अन्य विधायक व भाजपा नेता भी मौजूद थे।

सांसद बोले- सीएम को जल्दी जाना था इसलिए टोका

राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को हेलिकॉप्टर से वापस जाना था, शाम हो रही थी। इसलिए हम विधायक से कह रहे थे कि देर हो रही है, थोड़ा जल्दी कीजिए। देखिए, उनके बाद किसी भाजपा नेता ने भी संबोधन नहीं किया। बस इतनी सी बात है।

CM से शिकायत की तब देने दिया भाषण

मंच से कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर को बोलने का मौका नहीं देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बुला लिया गया। इस पर विधायक तंवर ने आपत्ति ली और मुख्यमंत्री के सामने बात रखीं। तभी सांसद रोड़मल नागर को संबोधन के लिए बुलाया तो विधायक की आपत्ति पर सीएम ने उन्हें भाषण के लिए भेजा, लेकिन पीछे से सांसद समेत प्रभारी मंत्री मोहन यादव विधायक बापू सिंह तंवर को संबोधन के दौरान रोकते रहे और भाषण बीच में छोड़कर बैठने को बोलते रहे, लेकिन विधायक नहीं माने। अपनी पूरी बात रखने के बाद ही वह मंच पर जाकर बैठे। इस दौरान करीब 5 मिनट तक मंच पर गहमागहमी का माहौल बना रहा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल